पार्टी में सबसे अलग लगने के लिए मम्मी की पुरानी वेलवेट साड़ी से ऐसा ऑफ शोल्डर लॉन्ग वेलवेट गाउन बनवा सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको बहुत ग्लैमरल लुक देगी।
बोल्ड लुक के लिए इस तरह की हॉल्टर नेक बॉडीकॉन वेलवेट ड्रेस से भी आइडिया लें सकती हैं। सनी लियोनी जैसी इस महरून वेलवेट गाउन में आप बेहद ग्लैमरस दिखाई देंगी।
इनदिनों ऑफ शोल्डर ड्रेस काफी ट्रेंड में है। इस तरह की ड्रेस पार्टी में हॉट और ग्लैमरस लुक देती हैं। मात्र 300 रुपए में आप पुरानी वेलवेट साड़ी से ऐसा फ्रिल लॉन्ग वेलवेट गाउन बनवाएं।
आप एक्ट्रेस की तरह ऐसा हाई स्लिट फुल स्लीव वेलवेट आउटफिट अपने वॉडरोब में शामिल करें। इस तरह के फैंसी और ट्रेंडी ड्रेस आपको लीक से हटकर स्टनिंग लुक देंगे।
पार्टी में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं, तो कृति सेनन की तरह ही वेलवेट साड़ी से आप ऐसी शॉर्ट लेंथ ड्रेस बनवा सकती हैं। ऐसी ड्रेस हर पार्टी-फंक्शन में बेस्ट लुक देगी।