Hindi

मां की वेलवेट साड़ी से नया स्टाइल, 200 में बनवाएं 7 ट्रेंडी ड्रेस

Hindi

ऑफ शोल्डर लॉन्ग वेलवेट गाउन

पार्टी में सबसे अलग लगने के लिए मम्मी की पुरानी वेलवेट साड़ी से ऐसा ऑफ शोल्डर लॉन्ग वेलवेट गाउन बनवा सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको बहुत ग्लैमरल लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक बॉडीकॉन वेलवेट ड्रेस

बोल्ड लुक के लिए इस तरह की हॉल्टर नेक बॉडीकॉन वेलवेट ड्रेस से भी आइडिया लें सकती हैं। सनी लियोनी जैसी इस महरून वेलवेट गाउन में आप बेहद ग्लैमरस दिखाई देंगी।

Image credits: social media
Hindi

फ्रिल स्टाइल लॉन्ग वेलवेट गाउन

इनदिनों ऑफ शोल्डर ड्रेस काफी ट्रेंड में है। इस तरह की ड्रेस पार्टी में हॉट और ग्लैमरस लुक देती हैं। मात्र 300 रुपए में आप पुरानी वेलवेट साड़ी से ऐसा फ्रिल लॉन्ग वेलवेट गाउन बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

हाई स्लिट फुल स्लीव वेलवेट ड्रेस

आप एक्ट्रेस की तरह ऐसा हाई स्लिट फुल स्लीव वेलवेट आउटफिट अपने वॉडरोब में शामिल करें। इस तरह के फैंसी और ट्रेंडी ड्रेस आपको लीक से हटकर स्टनिंग लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट लेंथ वेलवेट ड्रेस

पार्टी में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं, तो कृति सेनन की तरह ही वेलवेट साड़ी से आप ऐसी शॉर्ट लेंथ ड्रेस बनवा सकती हैं। ऐसी ड्रेस हर पार्टी-फंक्शन में बेस्ट लुक देगी।

Image credits: social media

बंगला-गाड़ी नहीं, बैंगल्स देखेंगे सब ! खरीदें मीनाकरी Gold Kada

अपने नटखट लाडले को दें श्री कृष्ण से जुड़ा नाम, देखें Modern Name List

कलियों के चमन सी जाएंगी खिल! होलिका दहन में चुनें बड़े Floral Print की साड़ी

Beauty Tips: काले होठों को करें नेचुरली पिंक, अपनाएं होममेड टिप्स