लहंगा पर चोली हुआ Out Of Fashion, पहनें ट्रेंडी कोट, मिलेगा धांसू लुक
Hindi

लहंगा पर चोली हुआ Out Of Fashion, पहनें ट्रेंडी कोट, मिलेगा धांसू लुक

प्लेन ब्लैक लहंगा पर पहनें फ्लोरल प्रिंट कोट
Hindi

प्लेन ब्लैक लहंगा पर पहनें फ्लोरल प्रिंट कोट

अगर आपके पास पुराना ब्लैक कलर का प्लेन लहंगा पड़ा है और इसको आप मॉडर्न लुक देना चाहती हैं, तो आप इस तरह का फ्लोरल वर्क किया हुआ कोट पहन सकती हैं। इसमें एक फ्रंट बटन लगवाएं।

Image credits: Pinterest
टील ब्लू लहंगा एंड ब्लेजर
Hindi

टील ब्लू लहंगा एंड ब्लेजर

नेट फैब्रिक में आप इस तरीके का फ्लेयर वाला प्लेन नेट का लहंगा बनवाएं और इसके साथ सिल्क फैब्रिक में व्हाइट फ्लोरल डिजाइन का टू बटन कोट बनवाकर एकदम मॉडर्न लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
व्हाइट लॉन्ग ब्लेजर+लहंगा
Hindi

व्हाइट लॉन्ग ब्लेजर+लहंगा

व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर की प्लेन स्कर्ट के ऊपर आप कृति सेनन की तरह फुल स्लीव्स लॉन्ग कोट पहन सकती हैं। जिसमें बड़े-बड़े बटन के साथ इंडियन लुक के लिए उन्होंने हैवी नेकलेस पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेज लहंगा विद जैकेट

बेज कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप इस सटल कलर का टिशू फैब्रिक में लहंगा बनवाएं। इसके साथ पहले प्लेन ब्लाउज पहनें, फिर ऊपर से फुल स्लीव्स हैवी जैकेट वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगा पर पहनें वेलवेट शिमरी कोट

नाइट पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए आप टीना दत्ता की तरह क्रीम और मेहरून कलर का कलीदार लहंगा पहनें। इसके साथ कंट्रास्ट में मेहरून वेलवेट का शिमरी ब्लेजर कैरी करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लेजर के साथ पेयर करें लहंगा

अगर आपके पास पेस्टल कलर का कोई लहंगा पड़ा हुआ है और इसे आप वाइब्रेंट लुक देना चाहती हैं, तो मेहरून कलर का सिल्क फ्लोरल डिजाइन का ब्लेजर इस पर बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी जैकेट करें ट्राई

ब्लैक कलर के प्लेन लहंगे के साथ आप ब्लैक बेस में मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन दी हुई स्टैंड कलर जैकेट भी पहन सकती हैं। जिसमें फ्रंट में स्लिट डिजाइन दिया हुआ है और स्लीव्स भी ओपन है।

Image credits: Pinterest

250Rs की 7 Multicolor ब्लाउज, होली मिलन+होलिका दहन पर पहनें

लाडली की ब्यूटी रहेगी बुरी नजर से सेफ, पहनाएं काले मोती वाली नजरिया पायल

40+ में पर्सनालिटी में आएगा अलग निखार, पहनें Shreya Ghoshal सी साड़ी

पुरानी लेस और कपड़े से होली के लिए बनाएं ट्रेंडी हेयर बैंड्स+स्कार्फ