Hindi

250Rs की 7 Multicolor ब्लाउज, होली मिलन+होलिका दहन पर पहनें

Hindi

मल्टी-कलर डीप नेक ब्लाउज

इस तरह का मल्टी-कलर ब्लाउज हर साड़ी के साथ खूबसूरत दिखेगा। आप प्लेन या लहरिया साड़ी संग होली पर ऐसे पैटर्न चुन सकती हैं। आप इसे 200-300 रुपये की रेंज में ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कट स्लीव मल्टी प्रिंट ब्लाउज

आर्ट वर्क प्रिन्ट वाले ऐसे कट स्लीव मल्टी प्रिंट ब्लाउज भी बेस्ट चॉइस हैं। होली पार्टी या होलिका दहन पर आप इसे प्लेन या रफल साड़ी संग स्टाइल करें। यह कमाल का स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

डीप वीनेक मल्टी कलर ब्लाउज

मल्टी कलर कॉम्बिनेशन में आप ऐसा डीप वीनेक मल्टी कलर ब्लाउज भी चुन सकती हैं। कॉटन फैब्रिक में आप 250 रुपये में रेंज में आप इसे ऑनलाइन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल पैटर्न मल्टी कलर्ड ब्लाउज

ब्लेंड सिल्क फैब्रिक में आप ऐसा फ्लोरल पैटर्न वाला ब्लाउज लें। होली पर रिच लुक पाने के लिए ऐसे पैटर्न बेस्ट हैं। इसमें आप सितारा वर्क भी देख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर पैटर्न मल्टी ब्लाउज

सेमी स्लीव में आप ऐसा कॉलर पैटर्न मल्टी ब्लाउज भी चुन सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपको कम बजट में मिल जाएंगे। साथ ही इसे आप कई साड़ियों के साथ मैच कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर लाइनिंग ब्लाउज

सोबर और सटल लुक में आप इस तरह का मल्टी कलर लाइनिंग ब्लाउज भी देख सकती हैं। ऐसे पैटर्न हर किसी को पसंद आते हैं। साथ ही इसे पहनकर आप एकदम ट्रेंडी लुक पा सकेंगी।

Image credits: pinterest

लाडली की ब्यूटी रहेगी बुरी नजर से सेफ, पहनाएं काले मोती वाली नजरिया पायल

40+ में पर्सनालिटी में आएगा अलग निखार, पहनें Shreya Ghoshal सी साड़ी

पुरानी लेस और कपड़े से होली के लिए बनाएं ट्रेंडी हेयर बैंड्स+स्कार्फ

Roshni Nadar Malhotra की तरह जीवन पाएं सफलता, फॉलों करें ये Tips