मैरुन प्लेटेड साड़ी में अदिति शर्मा कहर बरपा रही हैं। ट्यूब ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को पहना है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
लाइट ब्लू कलर की रफल साड़ी उन लड़कियों के लिए वरदान है जिन्हें साड़ी पहनना नहीं आता है। सीक्वेंस वर्क ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी जोड़कर पार्टी की शान बन सकती हैं।
व्हाइट कलर के ऑर्गेंजा साड़ी पर लाइट ब्लू कलर का वर्क क्लासिक लग रहा है। इस तरह की साड़ी आप फुल स्लीव्स ब्लाउज या फिर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
खास मौके को खूबसूरत बनाने के लिए आप इसतरह की साड़ी चुन कसती हैं। पैरेट ग्रीन सिल्क साड़ी पर गोल्डन जरी का का वर्क है। शादी के खास ओकेजन पर आप इसे पहन सकती हैं।
आजकल रेडी टू वियर साड़ी गाउन ट्रेंड में हैं। मैरुन कलर की साड़ी को आप कॉकटेल पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। 2000 के अंदर इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएंगी।
अगर आपको तड़क-भड़क वाला रंग पसंद है तो इस तरह की एक ऑरेंज शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी जरूर क्लोसेट में रखें। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ पहनकर एक अलग औरा क्रिएट कर सकती हैं।
पर्पल कलर के तसर सिल्क साड़ी में आप गॉर्जियस लग सकती हैं बशर्ते की अदिति शर्मा की तरह खुद को स्टाइल करें। गोल्डन नेकलेस और झुमका के साथ साड़ी जोड़ें।