भाभी के तन पर खूब खिलेगी Aditi Sharma सी साड़ी, भैया के भी उड़ेंगे होश
Hindi

भाभी के तन पर खूब खिलेगी Aditi Sharma सी साड़ी, भैया के भी उड़ेंगे होश

मैरुन प्लेटेड साड़ी
Hindi

मैरुन प्लेटेड साड़ी

मैरुन प्लेटेड साड़ी में अदिति शर्मा कहर बरपा रही हैं। ट्यूब ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को पहना है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Aditi Sharma/instagram
रेडी टू वियर रफल साड़ी
Hindi

रेडी टू वियर रफल साड़ी

लाइट ब्लू कलर की रफल साड़ी उन लड़कियों के लिए वरदान है जिन्हें साड़ी पहनना नहीं आता है। सीक्वेंस वर्क ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी जोड़कर पार्टी की शान बन सकती हैं।

Image credits: Aditi Sharma/instagram
व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

व्हाइट कलर के ऑर्गेंजा साड़ी पर लाइट ब्लू कलर का वर्क क्लासिक लग रहा है। इस तरह की साड़ी आप फुल स्लीव्स ब्लाउज या फिर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: Aditi Sharma/instagram
Hindi

पैरेट ग्रीन सिल्क साड़ी

खास मौके को खूबसूरत बनाने के लिए आप इसतरह की साड़ी चुन कसती हैं। पैरेट ग्रीन सिल्क साड़ी पर गोल्डन जरी का का वर्क है। शादी के खास ओकेजन पर आप इसे पहन सकती हैं।

Image credits: Aditi Sharma/instagram
Hindi

मैरुन रेडी टू वियर साड़ी गाउन

आजकल रेडी टू वियर साड़ी गाउन ट्रेंड में हैं। मैरुन कलर की साड़ी को आप कॉकटेल पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। 2000 के अंदर इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएंगी। 

Image credits: Aditi Sharma/instagram
Hindi

ऑरेंज साड़ी

अगर आपको तड़क-भड़क वाला रंग पसंद है तो इस तरह की एक ऑरेंज शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी जरूर क्लोसेट में रखें। प्रिटेंड ब्लाउज के साथ पहनकर एक अलग औरा क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Aditi Sharma/instagram
Hindi

तसर सिल्क साड़ी

पर्पल कलर के तसर सिल्क साड़ी में आप गॉर्जियस लग सकती हैं बशर्ते की अदिति शर्मा की तरह खुद को स्टाइल करें। गोल्डन नेकलेस और झुमका के साथ साड़ी जोड़ें।

Image credits: facebook

लहंगा पर चोली हुआ Out Of Fashion, पहनें 7 ट्रेंडी कोट, मिलेगा धांसू लुक

250Rs की 7 Multicolor ब्लाउज, होली मिलन+होलिका दहन पर पहनें

लाडली की ब्यूटी रहेगी बुरी नजर से सेफ, पहनाएं काले मोती वाली नजरिया पायल

40+ में पर्सनालिटी में आएगा अलग निखार, पहनें Shreya Ghoshal सी साड़ी