Hindi

सादा कुर्ता बन जाएगा अलमारी की रौनक! 6 बिंदास तरीकों से करें Style

Hindi

प्लेन सूट के साथ एंब्रॉयडरी शरारा

आपको अलमारी में 2 से 4 प्लेन सूट जरूर रखने चाहिए। प्लेन सूट के साथ आप हैवी जरी से लेकर सीक्वेन एंब्रॉयडरी तक शरारा चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सूट के साथ डाले हैवी दुपट्टा

आप सिल्क के प्लेन सूट के साथ हैवी दुपट्टा पहन सज सकती हैं। सिल्क प्लेन कुर्ती में हैवी गोल्डन जरी से दुपट्टा पहन आप चौधवी का चांद लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कुर्ती में चुने फैंसी नेकलाइन

अगर आप प्लेन कुर्ती सिलवा रही हैं तो ध्यान रखें कि नेकलाइन सिंपल न रखें। आप हॉल्टर नेक से लेकर डीप वी नेक नेकलाइन कुर्ता बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पहनें 2 शेड वाला प्लेन कुर्ता

जरूरी नहीं है कि आप केवल एक ही रंग का प्लेन कुर्ता बनवा सकते हैं। 2 से 3 रंग के प्लेन कुर्ते को ढीली स्लीव के साथ सिलवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन सूट के साथ पहनें प्रिंटेड सलवार

लाल प्लेन शॉर्ट कुर्ते के साथ आप प्रिंटेड सलवार और दुपट्टा चुनकर ओवरऑल लुक को खास बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन कुर्ते में पहनें स्टेटमेंट इयररिंग्स

आप प्लेन कुर्ते को खास लुक देने के लिए स्टेटमेंट इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। साथ में लैगिंग संग लुक पूरा करें।

Image credits: pinterest

2 इंच दिखेंगी लंबी, ईद पर पहनें Sana Makbul सी साड़ी+ब्लाउज

मजबूत+कम्फर्टेबल के साथ शानदार Look, Holi पर पहनें 7 स्टाइलिश फुटवियर

देखते ही लड़का कहेगा Yes ! खरीदें काजल अग्रवाल से सिंपल सलवार सूट

बच्चे कहेंगे मेरी मम्मी नं.1, टॉयलेट पेपर से उन्हें सिखाएं अमेजिंग क्राफ्ट