Hindi

2 इंच दिखेंगी लंबी, ईद पर पहनें Sana Makbul सी साड़ी+ब्लाउज

Hindi

रेड शिफॉन साड़ी विद राउंड नेक ब्लाउज

रेड शिफॉन की साड़ी बदन पर सजते ही रंग-रूप खिल जाता है। यह आपको टॉल भी दिखाने में हेल्प करती है। डीप राउंडनेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की खूबसूरत साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू रफल प्लेन साड़ी

अगर आपको ब्लू कलर से मोहब्बत है तो इस ईद पर आप रफल साड़ी स्टाइल कर सकती है। रॉयल ब्लू कलर की  प्लेन साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक बनारसी साड़ी

पिंक कलर की बनारसी साड़ी पर सिल्वर जरी का टच दिया गया है जो इसे काफी चमकदार बना रहा है। इस तरह की साड़ी आप होली या शादी में खास फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। वी नेक ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

पैरेट ग्रीन शिफॉन साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

पैरेट ग्रीन शिफॉन साड़ी भी हाइट को ज्यादा दिखाने में मदद करती है। स्वीटहार्ट नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ आप बिग बॉस विनर सना की तरह साड़ी को स्टाइल करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

पिंक सिल्क साड़ी में सना मकबूल संस्कारी लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल किया गया है।  साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन तसर सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर की तसर सिल्क साड़ी में सना मकबूल बहुत ही क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप समर सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं। 1000 रुपए में इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज सिल्क साड़ी

ऑरेंज सिल्क साड़ी काफी  भड़कीला होता है जिसकी वजह से ज्यादा महिलाएं नहीं पसंद करती हैं। लेकिन अगर सना की तरह इसे स्टाइल करते हैं तो यह मॉर्डन लुक भी क्रिएट करने में मदद कर सकती है।

Image credits: Instagram

मजबूत+कम्फर्टेबल के साथ शानदार Look, Holi पर पहनें 7 स्टाइलिश फुटवियर

देखते ही लड़का कहेगा Yes ! खरीदें काजल अग्रवाल से सिंपल सलवार सूट

बच्चे कहेंगे मेरी मम्मी नं.1, टॉयलेट पेपर से उन्हें सिखाएं अमेजिंग क्राफ्ट

Eid पर मोहल्ला भर देने आएगा मुबारकबाद, इन 7 फैशनेबल स्टाइल में सजाए घर