रेड शिफॉन की साड़ी बदन पर सजते ही रंग-रूप खिल जाता है। यह आपको टॉल भी दिखाने में हेल्प करती है। डीप राउंडनेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की खूबसूरत साड़ी पहन सकती हैं।
अगर आपको ब्लू कलर से मोहब्बत है तो इस ईद पर आप रफल साड़ी स्टाइल कर सकती है। रॉयल ब्लू कलर की प्लेन साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।
पिंक कलर की बनारसी साड़ी पर सिल्वर जरी का टच दिया गया है जो इसे काफी चमकदार बना रहा है। इस तरह की साड़ी आप होली या शादी में खास फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। वी नेक ब्लाउज जोड़ें।
पैरेट ग्रीन शिफॉन साड़ी भी हाइट को ज्यादा दिखाने में मदद करती है। स्वीटहार्ट नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ आप बिग बॉस विनर सना की तरह साड़ी को स्टाइल करें।
पिंक सिल्क साड़ी में सना मकबूल संस्कारी लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल किया गया है। साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क किया गया है।
ग्रीन कलर की तसर सिल्क साड़ी में सना मकबूल बहुत ही क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप समर सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं। 1000 रुपए में इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएंगी।
ऑरेंज सिल्क साड़ी काफी भड़कीला होता है जिसकी वजह से ज्यादा महिलाएं नहीं पसंद करती हैं। लेकिन अगर सना की तरह इसे स्टाइल करते हैं तो यह मॉर्डन लुक भी क्रिएट करने में मदद कर सकती है।