मजबूत+कम्फर्टेबल के साथ शानदार Look, Holi पर पहनें 7 स्टाइलिश फुटवियर
Hindi

मजबूत+कम्फर्टेबल के साथ शानदार Look, Holi पर पहनें 7 स्टाइलिश फुटवियर

1. जूट वर्क फुटवियर
Hindi

1. जूट वर्क फुटवियर

होली खेलते वक्त हर कोई चाहता है कि उसके पैरों में मजबूत और कम्फर्ट देने वाले फुटवियर हो। ऐसे में आप रंग-बिरंगे जूट के धागों से वर्क वाली फुटवियर पहन सकते हैं। 

Image credits: pinterest
2. एब्रॉयडरी फुटवियर
Hindi

2. एब्रॉयडरी फुटवियर

एब्रॉयडरी वाली फुटवियर भी होली के मौके पर पहनी जा सकती हैं। इसमें अलग-अलग रंग के धागों से बड़ी डिजाइन की कढ़ाई की हुई है। इसमें पत्तियों और फूल की डिजाइन बनी है।

Image credits: pinterest
3. प्रिंटेड फुटवियर
Hindi

3. प्रिंटेड फुटवियर

प्रिंटेड फुटवियर भी होली खेलते वक्त पहनी जा सकती हैं। ये लुक वाइज काफी शानदार दिखती है, साथ ही कम्फर्टेबल भी हैं। इसमें डिफरेंट डिजाइन की प्रिंट बनी हुई है। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. मोती वर्क फुटवियर

मोती वर्क वाली फुटवियर भी कैरी की जा सकती है। इस फुटवियर में लाल-मयूरी कलर के रेशमी धागों से वर्क किया है, साथ ही रंग-बिरंगे मोती भी लगाएं हैं। इससे इसका लुक एकदम अलग दिख रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. कलरफुल फुटवियर

होली पर कलरफुल फुटवियर भी स्टाइल कर सकती हैं। इस फुटवियर में पिंक, यलो, ब्लू, ग्रीन कलर के रेशमी धागों से सुंदर डिजाइन बनी है। लुक वाइज ये फुटवियर काफी स्टाइलिश दिखती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. सितारा वर्क फुटवियर

बारीक सितारों से वर्क की फुटवियर भी आप पहन सकती हैं। इसमें सितारों के साथ छोटे-छोटे मोतियों से डिजाइन बनी हुई है। पैरों में ये फुटवियर बहुत सुंदर दिखेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

7. मिरर वर्क फुटवियर

मिरर वर्क वाली फुटवियर भी काफी स्टाइलिश लगती हैं। इस फुटवियर में अलग-अलग रंगों के धागों से मिरर अटैच किया गया है। साथ में बारीक मोती भी लगाएं हैं।

Image credits: pinterest

देखते ही लड़का कहेगा Yes ! खरीदें काजल अग्रवाल से सिंपल सलवार सूट

बच्चे कहेंगे मेरी मम्मी नं.1, टॉयलेट पेपर से उन्हें सिखाएं अमेजिंग क्राफ्ट

Eid पर मोहल्ला भर देने आएगा मुबारकबाद, इन 7 फैशनेबल स्टाइल में सजाए घर

भाभी के तन पर खूब खिलेगी Aditi Sharma सी साड़ी, भैया जी के भी उड़ेंगे होश