Hindi

पतली कमरिया पर लटकाएं चांदी का छल्ला, सासू मां तुरंत देंगी घर की चाबी

Hindi

नई नवेली दुल्हन लगाएं ऐसा चांदी का छल्ला

शादी के बाद आप अपने ससुराल में राज करना चाहती हैं और तिजोरी की चाबियां सासू मां से लेना चाहती हैं, तो आपके पास इस तरीके का मल्टी लेयर घुंघरू वाला चांदी का छल्ला जरूर होना चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघरू डिजाइन कीचेन

पतली कमरिया पर आप इस तरीके का हुक पैटर्न का चांदी का छल्ला भी ले सकती हैं। जिसमें नीचे घुंघरू की डिजाइन दी हुई है, इसे पहनकर आप पूरे घर में छन-छन करती रहेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप चांदी का छल्ला

ऑक्सिडाइज्ड चांदी में आप इस तरीके का राउंड शेप चाबी का छल्ला भी ले सकती हैं। जिसमें नीचे घुंघरू की डिजाइन दी हुई है और ऊपर हुक में भी नक्काशी की हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी जड़ाऊ चांदी का छल्ला

चांदी के छल्ले में अगर आप हैवी और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो इस तरह का जड़ाऊ चांदी का छल्ला लें। जिसके ऊपर रूबी का स्टोन लगा हुआ है और मीनाकारी वर्क है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क चांदी का छल्ला

नई नवेली दुल्हन की कमरिया पर इस तरह से ब्लू और ग्रीन कलर का जड़ाऊ चांदी का छल्ला भी बहुत खूबसूरत लगेगा, जिसमें लटकन में घुंघरू भी दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेंपल डिजाइन चांदी का छल्ला

अगर आपको एंटीक ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो आपके पास इस तरह का टेंपल पैटर्न में चांदी का छल्ला जरूर होना चाहिए, जिसके ऊपर रूबी और एमराल्ड के स्टोंस भी लगे हुए हैं।

Image credits: Pinterest

5grm Gold से 1% ज्यादा नहीं ! Hoop Earrings से पाएं स्टाइलिश लुक

सादा कुर्ता बन जाएगा अलमारी की रौनक! 6 बिंदास तरीकों से करें Style

2 इंच दिखेंगी लंबी, ईद पर पहनें Sana Makbul सी साड़ी+ब्लाउज

मजबूत+कम्फर्टेबल के साथ शानदार Look, Holi पर पहनें 7 स्टाइलिश फुटवियर