रॉयल और एलिगेंट लुक चाहिए तो वेलवेट का सूट आपकी खूबसूरती और शान दोनों को बढ़ाएगी। पाकिस्तानी स्टाइलि में वेलवेट सूट लें और पाएं चांद के टुकड़ों वाला रूप।
सिंपल, सोबर सूट में दिखना है ग्रेसफुल और सटाइलिश तो ऐसे कढ़ाई वाले सूट आपके रमजान के लिए परफेक्ट है। कढ़ाई के काम के साथ ऐसे सूट बेहद शानदार लगते हैं।
रमजान का पाक महीना हो और महिलाएं अनारकली पहन अपने हुस्न का जलवा न बिखेरें ऐसा हो ही नहीं सकता। इस तरह फुल स्लीव अनारकली आपके इफ्तार के जश्न के लिए परफेक्ट पीस है।
सिंपल-सोबर लेकिन दिखना है स्टाइलिश और ट्रेंडी तो इस बार रमजान में पहनें निमरित कौर की तरह सुंदर फ्लोरल सूट जो इफ्तार और ईद के लिए है क्लासी।
रमजान का मौका ही जश्न का है, ऐसे में शरारा के बिना ये अवसर अधूरा है। इस तरह अपने लिए शरारा सेट लें और ईद-इफ्तार के मौके को बनाएं खास।
हैवी लुक लेकिन पहनने में कंफर्टेबल सूट चाहिए, तो इस तरह के स्टाइलिश और ट्रेंडी गोटा पट्टी वर्क वाले सूट पहनें और पाएं बला की खूबसूरती।