रमजान में चमकेंगी आप ही आप, पहनें Nimrat Kaur से 6 Trendy Suit
Hindi

रमजान में चमकेंगी आप ही आप, पहनें Nimrat Kaur से 6 Trendy Suit

वेलवेट सूट
Hindi

वेलवेट सूट

रॉयल और एलिगेंट लुक चाहिए तो वेलवेट का सूट आपकी खूबसूरती और शान दोनों को बढ़ाएगी। पाकिस्तानी स्टाइलि में वेलवेट सूट लें और पाएं चांद के टुकड़ों वाला रूप।

Image credits: Instagram
कढ़ाई वर्क सूट
Hindi

कढ़ाई वर्क सूट

सिंपल, सोबर सूट में दिखना है ग्रेसफुल और सटाइलिश तो ऐसे कढ़ाई वाले सूट आपके रमजान के लिए परफेक्ट है। कढ़ाई के काम के साथ ऐसे सूट बेहद शानदार लगते हैं।

Image credits: Instagram
फुल स्लीव अनारकली सूट
Hindi

फुल स्लीव अनारकली सूट

रमजान का पाक महीना हो और महिलाएं अनारकली पहन अपने हुस्न का जलवा न बिखेरें ऐसा हो ही नहीं सकता। इस तरह फुल स्लीव अनारकली आपके इफ्तार के जश्न के लिए परफेक्ट पीस है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल सूट

सिंपल-सोबर लेकिन दिखना है स्टाइलिश और ट्रेंडी तो इस बार रमजान में पहनें निमरित कौर की तरह सुंदर फ्लोरल सूट जो इफ्तार और ईद के लिए है क्लासी।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सूट

रमजान का मौका ही जश्न का है, ऐसे में शरारा के बिना ये अवसर अधूरा है। इस तरह अपने लिए शरारा सेट लें और ईद-इफ्तार के मौके को बनाएं खास।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटा पट्टी सलवार कमीज

हैवी लुक लेकिन पहनने में कंफर्टेबल सूट चाहिए, तो इस तरह के स्टाइलिश और ट्रेंडी गोटा पट्टी वर्क वाले सूट पहनें और पाएं बला की खूबसूरती।

Image credits: Instagram

रंगीली बीवी कहकर बुलाएंगे पिया जी! होली में चुनें Khushalii Kumar सी 6 साड़ी

ससुर गाएंगे बहु के गुण! ईद पर बनवाएं Shreya Ghoshal से 10 संस्कारी सूट

पतली कमरिया पर लटकाएं चांदी का छल्ला, सासू मां तुरंत देंगी घर की चाबी

5grm Gold से 1% ज्यादा नहीं ! Hoop Earrings से पाएं स्टाइलिश लुक