रमजान में चमकेंगी आप ही आप, पहनें Nimrat Kaur से 6 Trendy Suit
Other Lifestyle Mar 12 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
वेलवेट सूट
रॉयल और एलिगेंट लुक चाहिए तो वेलवेट का सूट आपकी खूबसूरती और शान दोनों को बढ़ाएगी। पाकिस्तानी स्टाइलि में वेलवेट सूट लें और पाएं चांद के टुकड़ों वाला रूप।
Image credits: Instagram
Hindi
कढ़ाई वर्क सूट
सिंपल, सोबर सूट में दिखना है ग्रेसफुल और सटाइलिश तो ऐसे कढ़ाई वाले सूट आपके रमजान के लिए परफेक्ट है। कढ़ाई के काम के साथ ऐसे सूट बेहद शानदार लगते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव अनारकली सूट
रमजान का पाक महीना हो और महिलाएं अनारकली पहन अपने हुस्न का जलवा न बिखेरें ऐसा हो ही नहीं सकता। इस तरह फुल स्लीव अनारकली आपके इफ्तार के जश्न के लिए परफेक्ट पीस है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल सूट
सिंपल-सोबर लेकिन दिखना है स्टाइलिश और ट्रेंडी तो इस बार रमजान में पहनें निमरित कौर की तरह सुंदर फ्लोरल सूट जो इफ्तार और ईद के लिए है क्लासी।
Image credits: Instagram
Hindi
शरारा सूट
रमजान का मौका ही जश्न का है, ऐसे में शरारा के बिना ये अवसर अधूरा है। इस तरह अपने लिए शरारा सेट लें और ईद-इफ्तार के मौके को बनाएं खास।
Image credits: Instagram
Hindi
गोटा पट्टी सलवार कमीज
हैवी लुक लेकिन पहनने में कंफर्टेबल सूट चाहिए, तो इस तरह के स्टाइलिश और ट्रेंडी गोटा पट्टी वर्क वाले सूट पहनें और पाएं बला की खूबसूरती।