होली में खुद को सिजलिंग लुक देने के लिए आप खुशाली कुमार सी रेड झीनी साड़ी पहन सकती हैं। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
आप होली में प्लेन साड़ी में गोल्डन बॉर्डर भी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियों में हल्का रंग भी लग जाए तो इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है।
आप होली के लिए खुशाली कुमार सी प्रिंटेड कॉटन साड़ी भी पहन सकती हैं। चाहे तो सिल्क कॉटन मिक्स फैब्रिक चुनें।
आप झीनी साड़ियों में फ्लोरल लुक चुन सकती हैं जो होली के मौसम को ज्यादा खास बनाएगा।
होली में प्लेन जॉर्जेट साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज पहन आप सज सकती हैं। हल्की साड़ियां होली में आपको गॉर्जियस लुक देंगी।
शिफॉन की साड़ियां भी गर्मियों और खासकर होली फेस्टिवल में आपको चमका देंगी। आप चाहे तो पुरानी साड़ियों को फैंसी ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं।