हैवी या फिर लाइट वर्क साड़ी के साथ इन दिनों बेल-बूटी डिजाइन वाले ब्लाउज काफी डिमांड में है। मार्केट में इस तरह के ब्लाउज 200-250 रुपए की रेंज में अवेलेबल हैं।
ब्लैक वेलवेट ब्लाउज पर कलरफुल धागों से बेल-बूटी डिजाइन बनाई गई है। इसमें रंग-बिरंगे धागों से फूल डिजाइन और हल्के ब्राउन रंग के धागों से बेल बनी है, जिससे ब्लाउज का लुक अलग दिख रहा।
ब्लाउज पर रेशमी धागों की कढ़ाई भी बहुत शानदार दिखती है। इस हरे रंग के ब्लाउज में डिफरेंट कलर के रेशमी धागों से बेल-बूटी वाली डिजाइन बनाई है। बैक के साथ स्लीव्स पर हैवी वर्क है।
सिल्क ब्लाउज पर गोल्डन धागों से की कढ़ाई काफी खूबसूरत दिखती है। इसमें गोल्डन धागों से बारीक बेल और केरियां बनी हैं, जिससे इस ब्लाउज का लुक एक खिल गया है।
ब्लाउज पर बेल-बूटी डिजाइन का जरी वर्क भी काफी डिमांड में है। मैटी सिल्क के ब्लाउज पर जरी से थोड़ी बड़ी साइज की बेले और छोटी-छोटी बूटियां बनी हैं। साथ ही फूलों की डिजाइन भी है।
झामा फैब्रिक ब्लाउज पर प्रिंटेड बेल-बूटी डिजाइन भी काफी जंचती है। झामा के किसी भी रंग के कपड़े पर गोल्डन वर्क काफी शानदार दिखता है। सिम्पल ब्लाउज भी बेहतरीन लुक देता है।
रिच कॉटन ब्लाउज पर लाइट वर्क भी लेडीज पसंद करती हैं। इस ब्लैक कलर के ब्लाउज पर गोल्डन और हरे रंग के धागों से लाइट वर्क किया है, जो काफी फब रहा है।
कई महिलाएं ब्लाउज पर बारीक डिजाइन पसंद करती हैं। इस मयूरी रंग के सिल्क ब्लाउज पर ऑफ व्हाइट कलर के बेल-बूटियां बनी हैं, जो इसके लुक को डिफरेंट बना रही हैं।