समर में फैशन के साथ कंफर्ट मेंटेन करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में हम आपके लिए श्रीलाल के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं। जिसे आप ऑफिस के लिए चुन सकती हैं।
गोल्डन साड़ी में श्रीलीला का लुक देखते बना रहा है। आप सोबर लुक चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसी साड़ी 1500 रु तक मिल जाएगी। जिसे आप प्रिंटेड ब्लाउज संग स्टाइल करें।
प्लेन पिंक साड़ी 1000 रु क मिल जाएगी। ऑफिस के लिए आप इसे वन स्ट्रिप अजरख या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं। साथ में मिनिमल मेकअप प्यारा लगेगा।
श्रीलाला सी चेक प्रिंट साड़ी 1000 रु तक ऑनलाइन-ऑफलाइल मिल जाएगी। जिसे आप नेट साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज और चोकर नेकलेस संग पहना है।
कॉटन ब्लेंड साड़ी में श्रीलीला का नूर देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने पोल्का डॉट प्रिंट चुना है। आप इसे स्टाइल कर फॉर्मल और ग्रेसफुल दोनों लगेंगी। रेडीमेड 1000 रु तक ये मिल जाएगी।
हैंड प्रिंट ब्लैक साड़ी ग्रेसफुल लगने के साथ क्लासी लुक देती है। आप कुछ हल्का लेकिन स्टाइलिश चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी प्यारी लगेगी।
2 शेड साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। ऐसी साड़ी मैरिड वुमन पर ज्यादा फबती है। समर लुक के लिए इंस्पिरेशन लें। श्रीलीला ने ब्लैक ब्लाउज पहना है,आप इसे स्लीवलेस से रिप्लेस करें।