बदन पर चमकेंगे सितारे! कॉकटेल में पहनें नोरा से 7 गोल्डन ड्रेस
Other Lifestyle Mar 12 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
मेटैलिक फिनिश फ्लेयर्ड गोल्डन गाउन
सिल्की मेटैलिक फिनिश और कर्व्स को हाईलाइट करने के लिए ऐसा गोल्डन गाउन स्टाइल परफेक्ट है।कॉकटेल पार्टी में जब आप इसे स्टाइल करेंगी तो सबकी निगाहें सिर्फ आप पर ही होंगी।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन सेक्विन बॉडीकॉन गाउन
शाइनी सीक्विन वर्क और फ्लोई डिजाइन में आप ऐसा गोल्डन ड्रेस पहनें। इसे पहनकर आपको रेड कार्पेट वाइब्स आएगी। साथ ही फुल लेंथ की वजह से ये बहुत स्टनिंग लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेसेस
अगर आपको फिगर हगिंग ग्लैमर चाहिए तो फिर नोरा फतेही जैसी टाइट फिटिंग वाली बॉडीकॉन ड्रेस चुनें। हाई हील्स, सटल ज्वेलरी और रेड लिपस्टिक के साथ आप चार चांद लगा देंगी।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन ए-लाइन हैवी गाउन
गोल्डन ए-लाइन ड्रेस में हैवी लुक चाहिए तो ऐसा गाउन ट्राई करें। सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए इसे स्लीक बन, मिनिमल ज्वेलरी और स्टाइलिश बेल्ट के साथ ट्राय करें।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन मैक्सी गाउन ड्रेस
कम्फर्टेबल, हल्का फ्लेयर्ड और सोबर स्टाइल चाहिए तो आपको ऐसा गोल्डन मैक्सी गाउन ड्रेस आजमाना चाहिए। फैमिली गेदरिंग वाली कॉकटेल पार्टी के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन ब्लेजर विद स्कर्ट कॉम्बो
बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए नोरा फतेही का ये लुक बेस्ट है। गोल्डन ब्लेजर विद स्कर्ट कॉम्बो कॉकटेल पार्टी नाइट के लिए बेस्ट है। हाई पोनीटेल और स्ट्रैपी हील्स के साथ इसे पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
हाई स्लिट गोल्डन मिडी ड्रेस
विक्टोरियन स्टाइल ग्लैमर चाहिए तो ऐसी क्लासिक हाई स्लिट गोल्डन मिडी ड्रेस डिजाइन चुनें। इसे विंटेज हेयर स्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहनेंगी तो लुक में चार-चांद लग जाएंगे।