अनारकली सूट पहनकर होली खेलना आसान नहीं है, ऐसे में अनारकली नहीं पहन सकते तो फ्लेयर्ड व्हाइट सूट के साथ होली खेलें और मजा करें।
दुपट्टा संभालना और होली खेलना एक साथ पॉसिबल नहीं है, ऐसे में अपने ग्रेसफुल लुक को बरकरार रखते हुए होली में पहनें सपेद रंग की अंगरखा स्टाइल सूट सेट।
कसीदाकारी सूट आजकल फिर से ट्रेंड में है, इस तरह सिंपल और सोबर लुक के लिए होली पार्टी में पहनें कसीदाकारी वाले सफेद सूट।
चिकनकारी सूट तो हर ओकेजन के लिए खास और स्टाइलिश है। होली पार्टी में ग्रेसफुल लुक के लिए पहनें चिकनकारी सूट।
व्हाइट कुर्ता के साथ प्लाजो और कुर्ता सूट की ये पीस ट्रेंडी और स्टाइलिश है, जो आपको होली पार्टी में ग्रेसफुल लुक देगा।
हैंड ब्लॉक प्रिंट सूट में ये कॉलर नेक स्टाइल में फ्लेयर्ड सूट न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा बल्कि पहनने के बाद आपके ऊपर जचेगी भी खूब।