₹500 में स्टाइल भी और सेफ्टी भी! ऑफिस होली के लिए परफेक्ट सफेद कुर्ती
Hindi

₹500 में स्टाइल भी और सेफ्टी भी! ऑफिस होली के लिए परफेक्ट सफेद कुर्ती

फ्लेयर्ड व्हाइट सूट
Hindi

फ्लेयर्ड व्हाइट सूट

अनारकली सूट पहनकर होली खेलना आसान नहीं है, ऐसे में अनारकली नहीं पहन सकते तो फ्लेयर्ड व्हाइट सूट के साथ होली खेलें और मजा करें।

Image credits: Pinterest
अंगरखा स्टाइल सूट
Hindi

अंगरखा स्टाइल सूट

दुपट्टा संभालना और होली खेलना एक साथ पॉसिबल नहीं है, ऐसे में अपने ग्रेसफुल लुक को बरकरार रखते हुए होली में पहनें सपेद रंग की अंगरखा स्टाइल सूट सेट। 

Image credits: Pinterest
कसीदाकारी सूट
Hindi

कसीदाकारी सूट

कसीदाकारी सूट आजकल फिर से ट्रेंड में है, इस तरह सिंपल और सोबर लुक के लिए होली पार्टी में पहनें कसीदाकारी वाले सफेद सूट। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चिकनकारी सूट

चिकनकारी सूट तो हर ओकेजन के लिए खास और स्टाइलिश है। होली पार्टी में ग्रेसफुल लुक के लिए पहनें चिकनकारी सूट।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट कुर्ता विथ प्लाजो

व्हाइट कुर्ता के साथ प्लाजो और कुर्ता सूट की ये पीस ट्रेंडी और स्टाइलिश है, जो आपको होली पार्टी में ग्रेसफुल लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक फ्लेयर्ड सूट

हैंड ब्लॉक प्रिंट सूट में ये कॉलर नेक स्टाइल में फ्लेयर्ड सूट न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा बल्कि पहनने के बाद आपके ऊपर जचेगी भी खूब।

Image credits: Pinterest

पैरों की पतली उंगलियां जाएंगी चमक, पहनें सिल्वर फैंसी बिछिया के 6 डिजाइन

हॉट समर में कूल लुक ! ऑफिस के लिए 1K में चुनें श्रीलीला सी Saree

वेस्ट से बेस्ट! Vintage Ajrakh Saree से बनाएं 5 Sharara Jacket Set

250 में मिल जाएगी ब्लाउज की 7 मॉर्डन डिजाइन, कलर्स भी एक से बढ़कर एक