सादी साड़ी को फैंसी तरह से कैरी करना है तो टर्टल नेक कोल्ड शोल्डर ब्लाउज बनवाकर देखें। आप पसंदीदा लेस का चयन कर सकती हैं।
एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ आप हैवी एंब्रॉयडरी का ब्लाउज पहन रही हैं तो कोड शोल्डर ब्लाउज बनवाएं। इसमें आप लटकन का इस्तेमाल कर सुंदर डिजाइन बनवा सकती हैं।
लहंगे के साथ कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहनना है तो फुल स्लीव ब्लाउज ट्राई करके देखें। ऐसे ब्लाउज में नीचे की तरफ अटैचमेंट दिया रहता है।
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज में बाजू में कट दिया होता है जो इसे फैंसी बनाता है। आप कट की बजाय लटकन लगवाकर भी कोड शोल्डर ब्लाउज लुक पा सकती हैं।
भले ही आपने 500 के अंदर की साड़ी खरीदी हो लेकिन फैशनेबल सीक्वेन कोड शोल्डर ब्लाउज पहनकर आप उसकी कीमत दोगुना बढ़ा सकती हैं।
जरूरी नहीं है कि कोल्ड शोल्डर ब्लाउज बनवाने के लिए आपको एंब्रायडरी फैब्रिक की जरूरत पड़े। आप कॉटन के ब्लाउज में भी ऐसा लुक क्रिएट करा सकती हैं।