भोली बहू दिखेगी एडवांस! सिंपल+ हैवी साड़ी के लिए 6 कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
Hindi

भोली बहू दिखेगी एडवांस! सिंपल+ हैवी साड़ी के लिए 6 कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

टर्टल नेक कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
Hindi

टर्टल नेक कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

सादी साड़ी को फैंसी तरह से कैरी करना है तो टर्टल नेक कोल्ड शोल्डर ब्लाउज बनवाकर देखें। आप पसंदीदा लेस का चयन कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
हैवी एंब्रॉयडरी कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ आप हैवी एंब्रॉयडरी का ब्लाउज पहन रही हैं तो कोड शोल्डर ब्लाउज बनवाएं। इसमें आप लटकन का इस्तेमाल कर सुंदर डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
कोल्ड शोल्डर फुल स्लीव ब्लाउज
Hindi

कोल्ड शोल्डर फुल स्लीव ब्लाउज

लहंगे के साथ कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहनना है तो फुल स्लीव ब्लाउज ट्राई करके देखें। ऐसे ब्लाउज में नीचे की तरफ अटैचमेंट दिया रहता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन वाले गोल्डन ब्लाउज

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज में बाजू में कट दिया होता है जो इसे फैंसी बनाता है। आप कट की बजाय लटकन लगवाकर भी कोड शोल्डर ब्लाउज लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन ग्रीन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

भले ही आपने 500 के अंदर की साड़ी खरीदी हो लेकिन फैशनेबल सीक्वेन कोड शोल्डर ब्लाउज पहनकर आप उसकी कीमत दोगुना बढ़ा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन प्लेन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

जरूरी नहीं है कि कोल्ड शोल्डर ब्लाउज बनवाने के लिए आपको एंब्रायडरी फैब्रिक की जरूरत पड़े। आप कॉटन के ब्लाउज में भी ऐसा लुक क्रिएट करा सकती हैं।

Image credits: pinterest

Sreeleela के 7 Hairstyles, बनाकर दुबला-पतला फेस लगेगा भरा-भरा

मम्मी की कॉटन साड़ी से बनवाएं बगरू+बटीक प्रिंट लहंगे, मिलेगा 100% कंफर्ट

स्मॉल बस्ट के लिए परफेक्ट है, Kartik Aaryan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड से 7 ब्लाउज

बदन पर चमकेंगे सितारे! कॉकटेल में पहनें नोरा से 7 गोल्डन ड्रेस