Sreeleela के 7 Hairstyles, बनाकर दुबला-पतला फेस लगेगा भरा-भरा
Hindi

Sreeleela के 7 Hairstyles, बनाकर दुबला-पतला फेस लगेगा भरा-भरा

Sreeleela की 8 आसान हेयरस्टाइल
Hindi

Sreeleela की 8 आसान हेयरस्टाइल

Sreeleela के 8 आसान हेयरस्टाइल से पाएं दुबले फेस को भरा लुक। गजरा, फ्रेंच ब्रेड, कर्ल और पोनीटेल से बनाएं स्टाइलिश और आकर्षक!

Image credits: instagram
हाफ अप हाफ डाउन गजरा हेयरस्टाइल
Hindi

हाफ अप हाफ डाउन गजरा हेयरस्टाइल

एक्ट्रेस इस हाफ अप हाफ डाउन गजरा हेयरस्टाइल में बहुत स्टाइलिश लग रही हैं। अपने वेस्टर्न लुक को ट्रेडिशनली कंप्लीट करने के लिए आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल

इस फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस बहुत क्यूट लग रही हैं। उन्होंने बालों को साइड में करके इस हेयर स्टाइल को बनाया है। इसमें बीड्स बहुत शानदार लग रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी हाई बन हेयर स्टाइल

खूबसूरत दिखने और बालों को बांधे रखने के लिए एक्ट्रेस की यह हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है। उन्होंने मैसी हाई बन हेयर स्टाइल बनाई है।

Image credits: instagram
Hindi

पोनीटेल हेयर स्टाइल

इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए पोनीटेल हेयर स्टाइल बेस्ट है। आप भी होली पार्टी में जाने के लिए ऐसी हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एवरग्रीन सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल

साड़ी या सूट लुक को रॉयल बनाने के लिए बालों को सॉफ्ट कर्ल किया जा सकता है। श्रीलीला की यह हेयर स्टाइल हर लुक के साथ टीमअप करने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

साइड गजरा इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल

इजी और अट्रैक्टिव हेयर स्टाइल में आप पतले फेस पर इसके साथ परफेक्ट लग सकती हैं। ऐसी साइड गजरा इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल आपको फुल एथनिक लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ क्लच हेयर स्टाइल

एक्ट्रेस ने लहंगा लुक को कंप्लीट करने के लिए ओपन हेयर विद हाफ क्लच हेयर स्टाइल बनाई है। इसे बनाना बहुत आसान है। ये बहुत ही स्टनिंग लुक देती है।

Image credits: social media

मम्मी की कॉटन साड़ी से बनवाएं बगरू+बटीक प्रिंट लहंगे, मिलेगा 100% कंफर्ट

स्मॉल बस्ट के लिए परफेक्ट है, Kartik Aaryan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड से 7 ब्लाउज

बदन पर चमकेंगे सितारे! कॉकटेल में पहनें नोरा से 7 गोल्डन ड्रेस

₹500 में स्टाइल भी और सेफ्टी भी! ऑफिस होली के लिए परफेक्ट सफेद कुर्ती