Hindi

10वीं सालगिरह पर सुहागरात जैसा जादू! पहनें Geeta Basra सी 7 साड़ी

Hindi

गीता बसरा के साड़ी लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा के साड़ी लुक्स कमाल हैं। आप उनकी तरह प्लेन टील ब्लू कलर की प्री ड्रेप साड़ी कैरी करें। इसके साथ प्रिंटेड डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

टोमेटो रेड जरी वर्क साड़ी

गीता बसरा की तरह आप शादी की सालगिरह पर पति को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो टोमेटो रेड कलर की जरी वर्क की हुई बॉर्डर साड़ी पहनें। इसके साथ स्ट्राइप्स वर्क वाला डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन सैटिन साड़ी करें वियर

गीता बसरा की तरह ग्लैमरस लुक के लिए आप ग्रे कलर की प्लेन सैटिन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें और मिनिमल मेकअप लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड+क्रीम जॉर्जेट साड़ी

जॉर्जेट साड़ी में कर्व्स नजर आते हैं। आप गीता बसरा की तरह क्रीम बेस में साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें पल्लू पर पिंक और रेड कलर का शेडेड फैब्रिक दिया हुआ है, जिस पर चारों तरफ लेस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक नेट साड़ी

गीता बसरा के इस साड़ी लुक को भी आप कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने व्हाइट कलर की पर्ल वर्क की हुई ब्लैक नेट की साड़ी कैरी की हैं। इसके साथ ब्रालेट हॉल्टर नेक ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शिमरी सीक्वेंस साड़ी

शादी की सालगिरह पर आप हस्बैंड के साथ किसी पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरह की ग्रे कलर की ट्रांसपेरेंट शिमरी साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ डीप नेक सीक्वेंस का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

सीने से निकाल कर दें दिल,प्रिया के लिए बनवाएं 3gm में हार्ट शेप गोल्ड इयरिंग्स

सास-ससुर गाएंगे बहू के गुण, पहनें मोनालिसा की तरह 7 साड़ी

हीर सी लगेगी आसमानी! रमजान में पहनें जन्नत रहमानी से 10 Suit

कम वजन ज्यादा शान! 10 grm Gold में बनवाएं चेन+लॉकेट