ट्यूब ब्लाउज में Alia Bhatt ने ढाया कहर, एक बच्चे की मां पर अटकी नजरें
Other Lifestyle Apr 01 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
आलिया का हॉट लुक
मां बनने के बाद आलिया भट्ट पहली बार हॉट लुक में दिखाई दीं। वो साड़ी में थी लेकिन ब्लाउज को बेहद बोल्ड लुक दिया था।
Image credits: Our own
Hindi
ट्यूब ब्लाउज में ढाया कहर
आलिया भट्ट ने अपने लुक को सेक्सी रखने के लिए साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस ब्लाउज को पेयर किया था। सिल्वर मैटेलिक ट्यूब ब्लाउज की स्वीटहार्ट नेकलाइन आलिया को सेंसुअल लुक दे रही थी।
Image credits: Instagram
Hindi
गॉर्जियस साड़ी से खुद को संवारा
आलिया ने इवेंट में मैटेलिक सिल्वर शेड की प्लीटेड पल्लू वाली साड़ी पहन रखी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
बाजूबंद को किया पेयर
एंब्रायडरी वाले ब्लाउज के साथ आलिया भट्ट ने मैचिंग डिजाइन के बाजूबंद को पेयर किया।
Image credits: Instagram
Hindi
ज्वैलरी पीस ने लुक को बनाया स्पेशल
अदाकारा ने डायमंड स्लीक चोकर नेकपीस पहन रखी थी। फ्लावर स्टड ईयरिंग्स उनके लुक को परफेक्ट बना रही थी।
Image credits: Instagram
Hindi
मेकअप को रखा मिनिमम
आलिया ने लाइट साड़ी के साथ मेकअप को भी बेहद लाइट रखा। उन्होंने मिनिमम ग्लॉसी मेकअप के साथ फ्रंट पार्टीशन बालों में स्लीक लो बन बना रखा था।
Image credits: Instagram
Hindi
एक बच्चे की मम्मी पर टिकी नजर
आलिया भट्ट पूरे लुक में काफी हॉट और सेक्सी दिखाई दीं। सबकी नजर उनपर जाकर ठहर गईं।
Image credits: instagram
Hindi
आलिया भट्ट विद्या बालन के साथ दिखीं
आलिया ने विद्या बालन के साथ जमकर पोज दिया। दोनों हंसते हुए दिखाई दीं।