Hindi

Alia समेत इन हीरोइन के ग्रीन लुक्स से लें रमजान में हसीन लगने का IDEA

Hindi

तमन्ना की खूबसूरती

तमन्ना भाटिया बनारसी लहंगे में काफी हसीन लग रही हैं। कुछ इस तरह का फ्लोर प्रिटेंड लहंगा आप भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मलाइका का जलवा

लाइट ग्रीन नेट कलर के लहंगे में मलाइका अरोड़ा कयामत ढा रही है। ईद के दिन कुछ इस तरह के लहंगे से खुद को संवार सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कियारा का सिंपलिसिटी

रमजान के महीने में आप खुद को कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगना चाहती है तो फिर कियारा आडवाणी के इस क्लासी ग्रीन को-ऑर्डिन सेट से कुछ आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनन्या पांडे का लहंगा है महंगा

अदाकारा के इस ग्रीन लहंगे का जवाब नहीं। अगर आप हैवी लहंगा पहनने की शौकीन है तो कुछ इस तरह का लहंगा अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कृति सेनन का फ्यूजन

बॉलिवुड में यह लुक ट्रेंड में है। ब्लाउज की जगह कुर्ती कैरी करना आपको ट्रडिशनल के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान ग्रीन लहंगा

डार्क ग्रीन लहंगे पर गोल्डन वर्क काफी सुंदर लग रहा है। हिना खान के इस लहंगे को आप अपनी ईद की पोशाक बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सारा अली खान का शरारा

सारा अली खान का ग्रीन शरारा काफी सुंदर लग रहा है। आप चाहे तो रमजान पर कुछ इस तरह का आउटफिट की शॉपिंग कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया का कुर्ता लुक

आलिया भट्ट ग्रीन बांधनी सूट में काफी गजब की हसीन लग रही हैं। उनके इस कुर्ते को डिजाइन फेमस सब्यसाची ने किया है। आप भी रमजान में कुछ इस तरह सूट डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: Instagram

समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है पलक तिवारी के ये 10 लुक्स

बर्गर खाकर भी राशि खन्ना के पास है सेक्सी फिगर, जानें फिटनेस सीक्रेट

8 PHOTOS में देखें दिशा पटानी का बोल्ड फैशन लुक्स