एलोवेरा जेल स्किन से लेकर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए काफी फायदेमंद है। बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एलोवेरा बेस्ट ऑप्शन है। एलोवेरा नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है।
इससे झुर्रियां, दाग धब्बे, आसानी से दूर हो जाते हैं। एलोवेरा जेल के रोजाना इस्तेमाल से आप लंबे समय तक ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। रोजाना फेशियल स्किन को हेल्दी बनाएं रखेगा।
एलोवेरा जेल से फेशियल करने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों के मिश्रण को अपने चेहरे में लगाकर कुछ देर तक मसाज करते रहें।
करीब 10 से 15 मिनट तक एलोवेरा जेल से मसाज करने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इसे रोजाना करने पर चेहरे में ग्लो आएगा।
एलोवेरा के साथ शहद मिलाकर भी इससे मसाज करने से काफी फायदे मिलते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल में शहद मिलाकर चेहरे में अच्छे से 10 मिनट तक मसाज करें।
मसाज के बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें। हमेशा ध्यान रखें कि मसाज अंदर से बाहर व नीचे से ऊपर की ओर करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और स्किन ज्यादा हेल्दी बनती है।