अमीषा पटेल के 6 एंब्रायडरी सूट सेट, देंगे 80s का रेट्रो फील
Other Lifestyle Jun 09 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
6 खूबसूरत एम्ब्रायडरी सूट सेट
अमीषा पटेल के 6 खूबसूरत एम्ब्रायडरी सूट सेट आपको 80 के दशक के फैशन की याद दिलाएंगे। मिरर वर्क से लेकर चिकनकारी तक, ये सूट हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर थ्रेडवर्क सूट विद ऑर्गेंजा दुपट्टा
इस सूट में हल्के रंगों पर मल्टीकलर धागे से की गई कढ़ाई, खासकर बॉर्डर और गले पर, आपको सीधा 80s का दौर याद दिलाएगी। साथ में ट्रांसपेरेंट ऑर्गेंजा दुपट्टा ग्लैम टच देता है।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क एंड जरी एंब्रायडरी सूट
अमीषा पटेल इस मिरर और जरी वर्क वाले सूट्स में कमाल लग रही हैं। 80s में ये डिजाइन बेहद पॉपुलर थे, और अब फिर से ट्रेंड में हैं। ऐसे सूट नाइट फंक्शन या मेहंदी के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क सूट विद हैवी नेक एंब्रायडरी
सिल्क फैब्रिक पर हेवी नेकलाइन कढ़ाई और सिंपल बॉटम बेस्ट है। अमीषा की आप भी ऐसा सूट कैरी कर सकती हैं। ये सॉफिस्टिकेशन के साथ 80s की रॉयल्टी झलकाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
फूल-बूटी वाली शिफॉन सूट सेट
शिफॉन पर छोटे-छोटे फूलों की एंब्रायडरी लुक 80s में बेहद ट्रेंड पर था। अमीषा इसे सिंपल हेयरस्टाइल और झुमकों के साथ पहना है, जो उनको रेट्रो क्वीन बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
यलो चिकनकारी एंब्रायडरी विद गोटा-पट्टी
हल्के यलो शेड पर चिकनकारी के साथ गोटा पट्टी वर्क एकदम रेट्रो लेकिन एलिगेंट लुक देता है। ऐसा सूट डिजाइन आपको रेखा या पद्मिनी कोल्हापुरे के जमाने की याद दिला देगा।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट ट्रेडिशनल एंब्रायडरी सूट सेट
एक कलर का कुर्ता, दूसरी शेड की बॉटम और ट्रेडिशनल बूटी एंब्रायडरी – ये कॉम्बिनेशन रेट्रो फील के साथ आज की जेन जेड को भी भाता है। इसे ट्रेडिशनल झुमके और स्टाइलिश हेयरडू संग पहनें।