Hindi

नारी लगेगी अप्सरा, पहनें Amruta Fadnavis जैसी 8 सुंदर मराठी साड़ियां

Hindi

रेड और गोल्डन टोन साड़ी

रेड और गोल्डन टोन वाली अमृता फडणवीस की ये साड़ी खूबसूरत लुक देगी। इस बनारसी साड़ी में बने प्रिंट्स और बॉर्डर भी काफी शानदार हैं। ये आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन बनारसी साड़ी

ब्लैक कलर के फैब्रिक पर गोल्डन मोटिफ और बॉर्डर वाली ये खूबसूरत बनारसी साड़ी, आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं। इसमें आप सबसे अलग दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

किसी खास फंक्शन में जाना हो और समझ में न आ रहा हो कि क्या पहनें? तो इस तरह की बनारसी साड़ी को ट्राय कर सकती हैं। यकीन मानिए, पूरे फंक्शन में सब की नजरें आप पर ही होंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल बनारसी साड़ी

यलो कलर के फैब्रिक पर ग्रीन फ्लोरल प्रिंट वाली ये साड़ी आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी दे सकती है। इसे आप किसी भी तरह की पार्टी या फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कलमकारी बनारसी साड़ी

नेवी ब्लू कलर की इस कलमकारी बनारसी साड़ी का डिजाइन ट्रेडिशनल बनारसी साड़ियों से काफी अलग है, इसीलिए इस साड़ी को आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी

गोल्डन और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली इस बनारसी साड़ी को आप पार्टी और फंक्शन के अलावा कैजुअल मौकों पर भी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक काफी स्टाइलिश और क्लासी लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

नेट फैब्रिक साड़ी

अमृता ये ऑफ वाइट कॉम्बिनेशन किसे पसंद नहीं आएगा। अपने वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए आप इस तरह की खूबसूरत साड़ी ट्राय कर सकती हैं। इससे लुक स्पेशल बना जाएगा।

Image credits: instagram

लगेंगी संस्कारी बहू, जब पहनेंगी TV की 'ईशी मां' की तरह 10 सूट

Waheeda Rehman के पास भारी सिल्क साड़ियां, कलेक्शन देख मचल उठेगा मन

मॉडल से नहीं लगेंगी कम, जब पहनेंगी खुशी और जाह्नवी की तरह 10 साड़ियां

रेखा की तरह लहराने लगेंगे बाल, शैंपू की जगह लगाएं ये 7 नेचुरल चीजें