Hindi

Waheeda Rehman के पास भारी सिल्क साड़ियां, कलेक्शन देख मचल उठेगा मन

Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

साड़ी के अलग-अलग कलेक्शन में इस बार आप वहीदा रहमान की तरह बनारसी सिल्क साड़ी को एड कर सकती हैं। ये साड़ी दिखने में बेहद अच्छी होती है साथ ही इसका फैब्रिक भी काफी मुलायम होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

आर्ट सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी में अलग-अलग तरह के डिजाइन और पैटर्न आत हैं। अगर आपको आर्ट सिल्क सिल्क साड़ी पहनना पसंद है इस बार वहीदा रहमान की तरह जरी आर्ट सिल्क ट्राई करना चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर-गोल्ड वर्क साड़ी

इस बार आप एक्ट्रेस वहीदा की तरह सिल्क में सिल्वर वर्क, गोल्ड वर्क और मल्टी कलर वर्क वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और गोल्ड पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोवर प्रिंट सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी में आप चाहे तो वहीदा रहमान की तरह फ्लावर या फिर आर्ट वर्क डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल होती है। लेकिन पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवनम सिल्क साड़ी

सबसे बेस्ट ऑप्शन कांजीवरम साड़ी है। इस तरह की सिल्क साड़ी पहनने के बाद बेहद खूबसूरत लगती हैं। वहीदा रहमान के कलेक्शन में अच्छी-अच्छी साड़ियां है। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी सिल्क साड़ी

सबसे बेस्ट साड़ी में वहीदा की ये हैंड वर्क जरी सिल्क साड़ी है। इस वर्क को देखकर आपको रॉयल फील आएगी। साथ ही आप किसी रानी से कम नजर नहीं आएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन सिल्क साड़ी

आप डे फंक्शन में भी सिल्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस लुक को और खूबसूरत बनाने ते लिए आप प्लेन कलर में सिल्क साड़ी लें और इसके साथ लाइट ज्वेलरी व फुटवियर पहन सकती हैं।

Image Credits: instagram