Hindi

Eid E Milad Un Nabi पर पहनें सबा कमर के 10 पाकिस्तानी सूट और साड़ियां

Hindi

सेक्विन साड़ी

सेक्विन साड़ी का फैशन फिलहाल सबसे आगे है। अगर आप वाइट कलर में ऐसी सेक्विन साड़ी लेती हैं तो यकीन मानिए ये आपको बहुत ही रॉयल लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सैटिन और कॉर्डेड सूट

नेट सैटिन और कॉर्डेड वर्क डिजाइनर कढ़ाई वाला ये शानदार पाकिस्तानी सूट आपको ऑनलाइन बहुत ही बेहतरीन डील के साथ मिल जाएगा। जिसे आप अपने बजट में आराम से खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल प्लाजो सेट

सबा कमर का ये लुक, ईद के लिए बहुत ही परफेक्ट है। आप भी मैटलिक कलर में ऐसा ट्रेडिशनल प्लाजो सेट ले सकती हैं। इसके साथ जैकेट और हैवी दुपट्टा आपको शाही लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी

इस तरह की फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी इन दिनों मारकेट में खूब छाई हुई हैं। ये देखने में काफी कमाल लगती हैं। इस लुक को इंहेंस करने के लिए आप साथ में बेल्ट कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

अगर आप ईद ए मिलाद उन नबी 2023 पर कुछ लाइट वेट कैरी करना चाहती हैं तो सबा कमर की ये शिफॉन साड़ी जरूर चुनें। इसे आप अपने पसंदीदा रंग में चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

धोती स्टाइल लहंगा

जॉर्जेट से बना ये धोती स्टाइल लहंगा देखने में बहुत ही शानदार लगता है। वही यह आउटफिट आपको फ्री साइज में मिल जाएगा। इसे आप अपने हिसाब से चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी शेड एथनिक सूट

ये पाकिस्तानी सूट आपको मल्टी शेड में आसानी से मिल जाएगा। जो देखने में बहुत ही शानदार है। इसे आप हाथ से धो सकती हैं। इसपर आप नेट दुपट्टा कढ़ाई वाला कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रायडरी सिल्क साड़ी

सबा कमर की ये एम्ब्रायडरी सिल्क साड़ी भी क्लासी चॉइस है। इसे आप आंख बंद करके चुन सकती हैं और ये आपको ईद पर सबसे हटकर लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फॉक्स जॉर्जेट सूट

फॉक्स जॉर्जेट से बना ये सबा कमर का पाकिस्तानी सूट आपको बहुत ही शानदार दिखेगा। जिसे आप अपने हिसाब से चुन सकती हैं। इसके साथ दुपट्टे पर आपको बहुत ही शानदार वर्क मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा सूट

पाकिस्तानी आउटफिट की बात हो तो शरारा सूट कैसे पीछे छोड़ा जा सकता है। खासकर ईद पर ऐसे ट्रेडिशनल शरारा सूट खासे डिमांड में रहते हैं और ये खूब पसंद किए जाते हैं।

Image credits: instagram

चुस्त कपड़े हैं इन 5 परेशानियों का कारण, कमर दर्द भी इनमें से एक

Anant Chaturdashi पर इन 10 एक्ट्रेस की येलो साड़ी-सूट करें रिक्रिएट

सारा की तरह चमकने लगेगी स्किन, टैनिंग दूर करने लिए करें 7 चीजों का यूज

पिया के नाम से लेकर ये खास चीज तक परिणीति के कलीरों में छुपी है ये राज