चुस्त कपड़े हैं इन 5 परेशानियों का कारण, कमर दर्द भी इनमें से एक
Other Lifestyle Sep 26 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
चुस्त कपड़े सेहत के लिए नहीं ठीक
चुस्त कपड़ों में पर्सनैलिटी अच्छी लगती है लेकिन रोजमर्रा में ऐसे कपड़े सेहत के लिए ठीक नहीं हैं। इससे मांसपेशियों पर दबाव से लेकर कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं।
Image credits: pexels
Hindi
टाइट कपड़ों से इंफेक्शन
लगातार टाइट कपड़े पहनने से कैंडिडा यीस्ट इन्फेक्शन भी हो सकता है। यह शरीर के उन हिस्सों में फैलता है, जहां का तापमान अधिक होता है।
Image credits: pexels
Hindi
हार्ट को दोगुनी मशक्कत
टाइट कपड़ों से खून का प्रवाह बाधित होता है। खासकर कमर या पैरों के पास कसा हुआ होने पर दिल को खून के प्रवाह में दोगुनी मशक्कत करनी पड़ती है और इसी वजह से थका हुआ महसूस होता है।
Image credits: pexels
Hindi
एसिड रिफ्लक्स की शिकायत
कमर से नीचे काफी चुस्त कपड़े पहनने पर पेट दर्द हो सकता है। ऐसे कपड़े रुटीन में पहनने वालों में एसिड रिफ्लक्स की शिकायत आम है।
Image credits: pexels
Hindi
बैक पेन की समस्या
ज्यादा कसे हुए कपड़े खासकर बैक पेन की समस्या पैदा करते हैं। ये हमारे बैक मसल्स को दबाते और हमारी हिप बोन्स के सहज मूवमेंट को रोकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
वैरिकोस वेन्स की समस्या
बेहद चुस्त कपड़े पहनना पसंद करने वालों में वैरिकोस वेन्स की समस्या कॉमन है। अगर आप लंबे समय तक खड़े रहते हैं तो ये समस्या और बढ़ जाती है।