Hindi

पिया के नाम से लेकर ये खास चीज तक परिणीति के कलीरों में छुपी है ये राज

Hindi

परिणीति चोपड़ा का शादी का लुक

परिणीति चोपड़ा दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने मनीष मल्होत्रा के बेच रंग के लहंगे के साथ एमराल्ड ज्वेलरी कैरी की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

कलीरों पर टिकी सभी की निगाहें

जिस चीज ने पूरी वेडिंग फंक्शन में सभी का ध्यान खींचा वह थे परिणीति चोपड़ा के कलीरे, जो बेहद ही खूबसूरत थे और इसमें परी और राघव की प्रेम कहानी दिखाई गई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

इस डिजाइनर ने बनाए परिणीति के कलीरे

परिणीति के गोल्डन कलीरे फेमस डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कलीरे के बारे में बताया और इसके पीछे उनका क्या इंटेंशन था यह भी बताया।

Image credits: Instagram
Hindi

राघव के नाम से लेकर टेलीफोन बूथ तक कलीरे में है छुपा

परिणीति के कलीरे में राघव के नाम का पहला अक्षर, एक ओंकार प्रतीक, एक पंजाब माइलस्टोन, एक कॉफी मग, लंदन बस और टेलीफोन बूथ शामिल है। इसके अलावा म्यूजिकल सिंबल्स भी बनाए गए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल रंग का चूड़ा छोड़ गुलाबी रंग का चूड़ा चुना

पंजाबी लड़कियां अपनी शादी में लाल रंग का चूड़ा कैरी करती है, लेकिन परिणीति ने इससे हटकर लाइट पिंक कलर का चूड़ा अपनी शादी में पहना, जो उनकी आउटफिट के साथ बिल्कुल परफेक्ट जा रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

पंजाबी वेडिंग में बहुत खास होता है कलीरा

पंजाबी वेडिंग में कलीरा पहनना बहुत जरूरी होता है और इसकी एक रस्म भी होती है जिसमें दुल्हन लड़कियों के सिर पर कलीरे गिराती है और जिसके ऊपर कलीरा गिरता है उसकी शादी जल्दी होती है।

Image credits: Instagram

तंग कपड़ों को छोड़े, जिम में पहनें अनुष्का शर्मा जैसे कूल-कूल 8 Gym Wear

इन 10 एक्ट्रेस के हैवी गोल्ड ज्वेलरी लुक के आगे फेल हैं बप्पी दा

Shloka Mehta से फैशन में चार कदम आगे बहन Diya Mehta, करती हैं ये काम

बनारस के इन 7 जगहों से खरीदें ऑरिजनल बनारसी साड़ी