Hindi

इन 10 एक्ट्रेस के हैवी गोल्ड ज्वेलरी लुक के आगे फेल हैं बप्पी दा

Hindi

मलाइका का गोल्ड लुक

मलाइका अरोड़ा ब्लू ड्रेस के साथ गोल्ड बैंगल और ईयरिंग्स को पहना है। ज्वेलरी को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितने हैवी होंगे। 

Image credits: misho_designs Instagram
Hindi

मानुषी छिल्लर का गोल्ड अवतार

मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर गोल्डन ऑफ शोल्डर गाउन के साथ गोल्ड चोकर को पेयर किया है। जंजीर की तरह बने इस डिजाइन की कीमत लाखों की होगी।

Image credits: misho_designs Instagram
Hindi

काजल अग्रवाल का यूनिक रिंग

काजल अग्रवाल का गोल्ड लुक पूरी तरह यूनिक है। उन्होंन गोल्डन हैवी बैंगल के साथ यूनिग रिंग्स पेयर किया है।

Image credits: misho_designs Instagram
Hindi

शिल्पा शेट्टी का गोल्डन जलवा

ब्लैक व्हाइट स्ट्रिप ड्रेस के साथ शिल्पा शेट्टी ने गोल्ड हैवी चेन और बैंगल को पेयर किया है। वो काफी हॉट लुक दे रही हैं।

Image credits: misho_designs Instagram
Hindi

जीनत अमान का गोल्ड चश्मा

70और 80 के दशक की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान गोल्ड ज्वेलरी और ब्लैक चश्मा में कातिलाना लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कृति सेनन की गोल्ड ईयरिंग्स

कृति सेनन ब्लैक ड्रेस के साथ गोल्ड  ईयरिंग्स को पेयर की हैं। एक ज्वेलरी ने उनके पूरे लुक में चार-चांद लग दिया है।

Image credits: misho_designs Instagram
Hindi

हुमा का गोल्ड हैवी बालियां

हुमा कुरैशी ने ग्रीन ड्रेस के साथ हैवी गोल्ड बालियां पहनी हैं। इस तरह की बाली ट्रेडिशनल ड्रेस पर भी काफी जंचेगी।

Image credits: misho_designs Instagram
Hindi

तमन्नाका गोल्डन 'छवि'

गोल्ड ईयरिंग्स और यूनिक नेकलेस के साथ तमन्ना भाटिया जिस तरह आइने में निहार रही हैं , कहीं उनको उन्हीं की नजर ना लग जाए।

Image credits: misho_designs Instagram
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा का गोल्ड नेल

सोनाक्षी सिन्हा ने छोटी सी ईयरिंग्स के साथ अपनी दोनों हाथ की चारों उंगलियों में यूनिक रिंग्स पहन रखी है।

Image credits: misho_designs Instagram

Shloka Mehta से फैशन में चार कदम आगे बहन Diya Mehta, करती हैं ये काम

बनारस के इन 7 जगहों से खरीदें ऑरिजनल बनारसी साड़ी

10 हसीनाओं के Ivory Lehenga, सहेली की शादी के लिए कराएं रीक्रिएट

सूट से Naked Dress तक, पंजाब की कैटरीना कैफ के देखें बदले हुए 10 Looks