Hindi

10 हसीनाओं के Ivory Lehenga, सहेली की शादी के लिए कराएं रीक्रिएट

Hindi

कांच डिजाइन आइवरी लहंगा

शादी दिन की हो या रात की, आप अनन्या पांडे जैसा कांच डिजाइन वाला आइवरी लहंगा कैरी कर सकती हैं। ऐसे आइवरी कलर के लहंगे के साथ आप ज्वैलरी में काफी एक्‍सपेरिमेंट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिकन डिजाइन आइवरी लहंगा

एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा जैसा डिजाइनर आइवरी चिकन डिजाइन लहंगा में आप देख सकती हैं। इस तरह का लहंगा आप किसी भी बुटिक पर बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन आइवरी लहंगा

इस तरह के लहंगे के साथ आप मैचिंग चोली नहीं पहनना चाहती हैं, तो आपको आप साटन की डिजाइनर चोली पहन सकती हैं। अगर आप नेट का लहंगा पहन रही हैं तो दुपट्टा भी नेट का ही पहने।

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रायडरी आइवरी लहंगा

इस तरह के लहंगे के साथ आप शॉर्ट चोली कट ब्‍लाउज, पेपलम ब्‍लाउज या फिर क्रॉस नेक ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह का एम्ब्रायडरी लहंग भी कमाल लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी कंट्रास्ट लहंगा

इस तरह के आइवरी कंट्रास्ट लहंगा के साथ आप ब्रालेट, फुल स्‍लीव्‍ज, बटरफ्लाई स्‍लीव्‍ज डिजाइन की चोली बनवा सकती हैं। साथ ही आप कियारा की तरह डिफरेंट दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क आइवरी लहंगा

आइवरी पर सिल्‍वर जरी वर्क बहुत ही शानदार लगता है और इसका एक उदाहरण आपके सामने जन्नत जुबैर रहमानी की इस तस्‍वीर के माध्‍यम से पेश कर रहे हैं। इसपर नेट का दुपट्टा लें।

Image credits: instagram
Hindi

साटन फैब्रिक आइवरी लहंगा

आइवरी कलर के साटन फैब्रिक पर तैयार किए गए इस लहंगे को आप भी रीक्रिएट करवा सकती हैं। डिजाइनर सिल्‍वर कलर की चोली के साथ यह लहंगा और भी अच्‍छा नजर आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्‍वेंस वर्क आइवरी लहंगा

बाजार में डिजाइनर सीक्‍वेंस वर्क वाले लहंगों की कॉपी भी आपको आसानी से मिल जाएगी। सीक्‍वेंस वर्क आपके लहंगे को न केवल हैवी लुक देता है बल्कि आपको परफेक्‍ट पार्टी लुक भी नवाजता है।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी नेट लहंगा

नुसरत का ये आइवरी नेट लहंगा भी देख सकती हैं। इस लहंगे पर आपको मोटिफ, सैवरोन और आर्किटेक्‍चरल डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। इस तरह का लहंगा आप भी अपने लिए डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाइटवेट आइवरी लहंगा

माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर फाल्‍गुनी शेन पिकॉक द्वारा डिजाइन किया हुआ लाइटवेट आइवरी गोल्‍ड लहंगा पहना हुआ है। इस तरह का लाइटवेट लहंगा आप भी अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं।

Image credits: instagram

सूट से Naked Dress तक, पंजाब की कैटरीना कैफ के देखें बदले हुए 10 Looks

कांचीपुरम से लेकर बनारसी तक अनुष्का के पास है साड़ी का धांसू कलेक्शन

Anant Ambani के पास है सबसे महंगी घड़ी, इस जानवर की खाल से हुई तैयार

Parineeti की शादी में बवाल बन पहुंची BF, पाकिस्तानी मियां हो गए कायल