Hindi

Anant Ambani के पास है सबसे महंगी घड़ी, इस जानवर की खाल से हुई तैयार

Hindi

अनंत अंबानी को है घड़ियों का शौक

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी की बेटे अनंत अंबानी को डिफरेंट-डिफरेंट टाइप की घड़ी पहनना बहुत पसंद है और वह एंटीक वॉच का कलेक्शन भी करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अनंत अंबानी के पास है दुनिया की सबसे महंगी घड़ी

अनंत अंबानी के पास पाटेक फिलिप ब्रांड की बनाई गई सबसे दुर्लभ और महंगी घड़ी भी है, जिसकी कीमत जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

Image credits: socia media
Hindi

राधिका मर्चेंट के साथ पहनी सबसे महंगी घड़ी

अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ एक इवेंट में अपनी सबसे महंगी घड़ी हाथ में पहनी थी। इस घड़ी का नाम पाटेक फिलिप की ग्रैंडमास्टर चाइम है।

Image credits: Getty
Hindi

इतनी महंगी है अनंत अंबानी की घड़ी

पाटेक फिलिप ग्रैंडमास्टर चाइम की इस घड़ी की कीमत 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि 66.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Image credits: Getty
Hindi

1 लाख घंटे में होती है यह घड़ी तैयार

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाटेक फिलिप की यह घड़ी बनाने और असेंबल करने में करीब 1 लाख घंटे का समय लगता है। इसमें डायल में व्हाइट गोल्ड और मगरमच्छ के चमड़े का पट्टा दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

घड़ी में दोनों तरफ है एक डायल

अनंत अंबानी की यह घड़ी चमकदार नेवी ब्लू कलर की है। इसमें दोनों तरफ एक डायल दिया है, जो रोटेट हो जाता है और यह पूरी घड़ी हाथों से बनाई गई है। इसके पट्टे की सिलाई भी हाथ से की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत अंबानी का वॉच कलेक्शन

इसके अलावा अनंत अंबानी के पास पाटेक फिलिप की कई और घड़ियां भी है। जिनमें से एक की कीमत 2.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 18 करोड़ रुपए है।

Image credits: Getty

Parineeti की शादी में बवाल बन पहुंची BF, पाकिस्तानी मियां हो गए कायल

500 रुपए में मिल जाएंगे 10 रेडीमेड ब्लाउज, पहनकर लगेंगी मधुबाला!

पिया का बरसेगा प्यार, Karwa Chauth पर सुहागिनें सजाएं 10 मेहंदी डिजाइन

Kasavu Saree से Settu Mundu तक केरल की ये हैं 7 ट्रेडिशनल साड़ियां