Other Lifestyle

Kasavu Saree से Settu Mundu तक केरल की ये हैं 7 ट्रेडिशनल साड़ियां

Image credits: pexels

कसावु साड़ी (Kasavu Saree)

कसावु साड़ी केरल की सबसे फेमस ट्रेडिशनल साड़ियों में से एक है। यह आमतौर पर सुनहरे बॉर्डर के साथ क्रीम या ऑफ-व्हाइट रंग का होता है। इस साड़ी की बुनाई हाथ से होती है।

Image credits: our own

सेतु मुंडू (Settu Mundu)

सेतु मुंडू मलयाली महिलाओं की एक ट्रेडिशनल साड़ी है। जिसे दो टुकड़ों में पहना जाता है। सफेद मुंडू के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज पीस यह अपनी सादगी और सुंदरता के लिए फेमस है।

Image credits: social media

केरल कॉटन साड़ी

केरल बढ़िया कॉटन साड़ियों के प्रोडक्शन के लिए जाना जाता है। ये साड़ियाँ विभिन्न रंगों और डिज़ाइनों में आती हैं, जो इन्हें डेली यूज के लिए बेहतरीन माना जाता है।

Image credits: social media

टिश्यू साड़ियां

रेशम या रेशम-मिश्रण कपड़े से बनी टिशू साड़ियाँ हल्की होती हैं और चमकदार दिखती हैं। इन्हें अक्सर उत्सव के अवसरों और शादियों के लिए चुना जाता है।

Image credits: social media

कांजीवरम साड़ी

केवल केरल के लिए नहीं, कांजीवरम साड़ियां रेशमी कपड़े और ज़री के काम के लिए मलयाली महिलाओं के बीच लोकप्रिय हैं। इन साड़ियों को अक्सर शादियों और उत्सव के अवसरों के लिए चुना जाता है।

Image credits: Pinterest

बलरामपुरम साड़ी

तिरुवनंतपुरम के पास बलरामपुर में हाथ से बुनाई करके साड़ी बनाई जाती है।बलरामपुरम साड़ियां बढ़िया कपास से बनाई जाती हैं और अपने खूबसूरत डिजाइन और क्वालिटी के लिए जानी जाती है।

Image credits: social media

कसावु नेति पट्टू साड़ी

यह कसावु साड़ी का एक रूप है, जहां बॉर्डर को जटिल सुनहरे ब्रोकेड काम से सजाया गया है। ये साड़ियां अपने अलग पैटर्न के लिए ज्यादा पसंद की जाती है। इसे खास अवसर पर पहना जाता है।

Image credits: social media