Hindi

Anant Ambani की सबसे महंगी सोने की घड़ी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Hindi

अनंत अंबानी का फैशन

मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी फैशन के मामले में काफी आगे हैं। वो अपनी मां नीता अंबानी और होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट को बराबरी की टक्कर देते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

घड़ियों के शौकीन अनंत अंबानी

अनंत अंबानी को दुर्लभ घड़ियों का काफी शौक है। वो इसमें गहरी रुचि रखते हैं और हाल ही में उनको एक मोस्ट एक्सपेंसिव घड़ी पहने हुए देखा गया।

Image credits: Social media
Hindi

सबसे महंगी घड़ी के मालिक

अनंत अंबानी, दुनिया की सबसे दुर्लभ और सबसे महंगी घड़ियों में से एक के मालिक हैं। अनंत की ये सबसे महंगी घड़ी पटेक फिलिप द्वारा बनाई गई सबसे दुर्लभ घड़ी है।

Image credits: Social media
Hindi

फिलिप की ग्रैंडमास्टर चाइम

अनंत अंबानी की अल्ट्रा-लक्जरी घड़ी पाटेक फिलिप की ग्रैंडमास्टर चाइम है, जो एक परिवार द्वारा संचालित स्विस लक्जरी घड़ी कंपनी है।

Image credits: Social media
Hindi

वाइट गोल्ड से बनी घड़ी

Patek Philippe घड़ी को बनाने व असेंबल करने में 1 लाख घंटे से अधिक का समय लगा है। इसे सफेद सोने से बनाया गया है और मगरमच्छ के चमड़े का बेल्ट है।

Image credits: Social media
Hindi

घड़ी की कीमत

घड़ी विशेषज्ञों के मुताबिक, इस दुर्लभ Patek Philippe घड़ी की कीमत 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 66.5 करोड़ रुपये है।

Image credits: Social media

Kanchipuram Saree खरीदने के लिए ये है 7 बेस्ट प्लेस

100 साल तक बनी रहेगी बनारसी साड़ी की चमक, इन 7 बातों का रखें खास ख्याल

विला से कार कलेक्शन तक, Shubman Gill के पास हैं 9 सबसे महंगी चीजें!

Parineeti Chopra की हुई चूड़ा सेरेमनी, पंजाबी रस्म जानें क्यों है खास?