Kanchipuram Saree खरीदने के लिए ये है 7 बेस्ट प्लेस
Other Lifestyle Sep 24 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
आरएमकेवी सिल्क्स,कांचीपुरम
आरएमकेवी शोरूम में ऑरिजनल कांचीपुरम साड़ी मिलती है। इस शॉप का एक लंबा इतिहास है। यहां पर अलग-अलग वैराइटी के कांचीपुरम साड़ी मिलती है। जिसकी कीमत 25 हजार से लेकर लाखों तक जाती है।
Image credits: social media
Hindi
प्रकाश सिल्क्स और साड़ियां
प्रकाश सिल्क्स कांचीपुरम सिल्क साड़ियों के शानदार कलेक्शन इनके पास होते हैं। यहां पर क्वालिटी का खास ख्याल रखता है।एड्रेस-इनर रिंग रोड,रामर मंदिर के बगल में, कांचीपुरम, तमिलनाडु।
Image credits: social media
Hindi
के. सुंदरी सिल्क्स
के. सुंदरी सिल्क्स कांचीपुरम में एक और प्रतिष्ठित साड़ी की दुकान है जो खूबसूरत डिजाइन और पारंपरिक कांचीपुरम रेशम की साड़ियों के लिए जानी जाती है। एड्रेस-अन्ना सलाई, कांचीपुरम।
Image credits: social media
Hindi
नल्ली सिल्क्स (Nalli Silks)
नल्ली साड़ी उद्योग में एक फेमस नाम है। यह ऑनलाइन भी मौजूद है। आप यहां से ऑरिजनल कांचीपुरम साड़ियां खरीद सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सारंगी साड़ियां
सारंगी एक ऑनलाइन रिटेलर है जो कांचीपुरम रेशम साड़ियों सहित पारंपरिक भारतीय हाथ से बुनी साड़ियों के लिए फेमस है। यह ऑनलाइन मौजूद है।
Image credits: social media
Hindi
कुमारन सिल्क्स
मायलापुर, चेन्नई में स्थित कुमारन सिल्क्स साड़ी पर भी आपको ऑरिजनल कांचीपुरम साड़ी मिल सकती है। यहां पर इस साड़ी का अच्छा कलेक्शन आप अपने लिए चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कांजीवरम सिल्क्स (Kanjivaram Silks)
यह एक ऑनलाइन रिटेलर है जो कांचीपुरम साड़ियों में विशेषज्ञता रखता है और कई प्रकार के डिजाइन आपके सामने रखता है।