Hindi

Kanchipuram Saree खरीदने के लिए ये है 7 बेस्ट प्लेस

Hindi

आरएमकेवी सिल्क्स,कांचीपुरम

आरएमकेवी शोरूम में ऑरिजनल कांचीपुरम साड़ी मिलती है। इस शॉप का एक लंबा इतिहास है। यहां पर अलग-अलग वैराइटी के कांचीपुरम साड़ी मिलती है। जिसकी कीमत 25 हजार से लेकर लाखों तक जाती है।

Image credits: social media
Hindi

प्रकाश सिल्क्स और साड़ियां

प्रकाश सिल्क्स कांचीपुरम सिल्क साड़ियों के शानदार कलेक्शन इनके पास होते हैं। यहां पर क्वालिटी का खास ख्याल रखता है।एड्रेस-इनर रिंग रोड,रामर मंदिर के बगल में, कांचीपुरम, तमिलनाडु।

Image credits: social media
Hindi

के. सुंदरी सिल्क्स

के. सुंदरी सिल्क्स कांचीपुरम में एक और प्रतिष्ठित साड़ी की दुकान है जो खूबसूरत डिजाइन और पारंपरिक कांचीपुरम रेशम की साड़ियों के लिए जानी जाती है। एड्रेस-अन्ना सलाई, कांचीपुरम।

Image credits: social media
Hindi

नल्ली सिल्क्स (Nalli Silks)

नल्ली साड़ी उद्योग में एक फेमस नाम है। यह ऑनलाइन भी मौजूद है। आप यहां से ऑरिजनल कांचीपुरम साड़ियां खरीद सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सारंगी साड़ियां

सारंगी एक ऑनलाइन रिटेलर है जो कांचीपुरम रेशम साड़ियों सहित पारंपरिक भारतीय हाथ से बुनी साड़ियों के लिए फेमस है। यह ऑनलाइन मौजूद है। 

Image credits: social media
Hindi

कुमारन सिल्क्स

मायलापुर, चेन्नई में स्थित कुमारन सिल्क्स साड़ी पर भी आपको ऑरिजनल कांचीपुरम साड़ी मिल सकती है। यहां पर इस साड़ी का अच्छा कलेक्शन आप अपने लिए चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कांजीवरम सिल्क्स (Kanjivaram Silks)

यह एक ऑनलाइन रिटेलर है जो कांचीपुरम साड़ियों में विशेषज्ञता रखता है और कई प्रकार के डिजाइन आपके सामने रखता है।

Image credits: kanchipuram-saree-8

100 साल तक बनी रहेगी बनारसी साड़ी की चमक, इन 7 बातों का रखें खास ख्याल

विला से कार कलेक्शन तक, Shubman Gill के पास हैं 9 सबसे महंगी चीजें!

Parineeti Chopra की हुई चूड़ा सेरेमनी, पंजाबी रस्म जानें क्यों है खास?

सोने के गहने 7 देशों में मिलते हैं सबसे सस्ते, यहां से करें खरीददारी!