Other Lifestyle

World Tourism Day: सितंबर में भारत के इन 7 जगहों को करें एक्सप्लोर

Image credits: pexels

कश्मीर

कश्मीर की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए सितंबर परफेक्ट महीना है। श्रीनगर में आप डल झील में नाव पर सुहाने मौसम का आनंद ले सकते हैं। गुलमर्ग और पहलगाम की यात्रा कर सकते हैं।

Image credits: Getty

लद्दाख

एडवेंचर करने वालों के लिए लद्दाख एक आइडल जगह है, जहां सितंबर के मौसम में वो जा सकते हैं। खूबसूरत नजारों को वो आंखों में कैद कर सकते हैं। मठों और वहां की संस्कृतिक को समझ सकते हैं।

Image credits: pexels

गोवा

सितंबर के महीने में गोवा को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऑफ सीजन होने की वजह से होटल रुम कम कीमत पर मिल जाएगी। भीड़ भाड़ के बीना आप समंदर को एन्जॉय कर सकते हैं।

Image credits: Twitter-xplore Goa

राजस्थान

राजस्थान में सितंबर के महीने में पर्यटन सीजन की शुरुआत होती है। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर जैसे शहरों का दौरा करें और समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति का पता लगाएं।

Image credits: Getty

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे हिल स्टेशनों की यात्रा के लिए सितंबर एक अच्छा समय है। यहां आप सुंदर दृश्यों, ट्रैकिंग और अन्य आउडोर एक्टिविटी को एन्जॉय कर सकते हैं।

Image credits: pexels

केरल

केरल की यात्रा के लिए सितंबर एक अच्छा समय है। हरी-भरी हरियाली अपने चरम पर है, और आप बैकवाटर का पता लगा सकते हैं। शांत बीच पर वक्त गुजार सकते हैं।

Image credits: social media

आगरा

आगरा में ताजमहल देखने का भी सितंबर बेस्ट जगह है। आगरा में आप ताजमहल के अलावा फतेहपुर सीकरी और अन्य ऐतिहासिक जगहों पर घूम सकते हैं।

Image credits: pexles