Other Lifestyle

Parineeti की शादी में बवाल बन पहुंची BF, पाकिस्तानी मियां हो गए कायल

Image credits: Instagram

राघव की हुई परिणीति चोपड़ा

राघव और परिणीति 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे। मिसेस चड्ढा बनने के बाद परिणीति चोपड़ा की फोटो वायरल हो रही जिसमें वह मांग में सिंदूर लगाए खूबसूरत सी साड़ी पहने नजर आ रही है।

Image credits: Instagram

राघव परिणीति की शादी में पहुंची उनकी बेस्ट फ्रेंड

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक दूसरे की बहुत अच्छी फ्रेंड है और अपनी BFF के बिग डे के लिए सानिया उदयपुर पहुंची।

Image credits: Instagram

मल्टी कलर शरारा में दिखी बहुत खूबसूरत

परिणीति की शादी में सानिया मिर्जा मल्टी कलर का शरारा पहनी नजर आई। जिसके साथ उन्होंने पीच कलर की चुन्नी डाली और एमराल्ड हेवी नेकलेस और इयररिंग्स कैरी करके अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram

एक लाख से महंगा है सानिया मिर्जा का शरारा कुर्ता

सानिया मिर्जा के इस खूबसूरत शरारा कुर्ता की बात की जाए तो इसकी कीमत 18000 रुपए बताई जा रही है। इस तस्वीर में उनकी बहन अनम भी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram

सानिया मिर्जा की सोशल मीडिया पोस्ट हो रही वायरल

सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक अजीब सा पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा इस साल में खुद के टूटे हुए वर्जन से मिली, जो टूटा हुआ था पर शायद सबसे ज्यादा मजबूत था।

Image credits: Instagram

अपने तलाक को लेकर हैं सुर्खियों में

सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तलाक की खबरें कई समय से वायरल हो रही है। दोनों की शादी 2010 में हुई थी और उनका एक बेटा भी है।

Image credits: Instagram