Hindi

पिया का बरसेगा प्यार, Karwa Chauth पर सुहागिनें सजाएं 10 मेहंदी डिजाइन

Hindi

हाइलाइटेड स्पाइरल डिजाइन

आप हैवी लुक चाहती हैं तो स्पाइरल बेल मेहंदी डिजाइन आजमाएं। आप हाथों को काफी अच्छा और हैवी लुक दे सकती हैं। इसमें चारों ओर हाइलाइट का इस्तेमाल करें।

Image credits: social media
Hindi

स्पाइरल बेल मेहंदी डिजाइन

यह मेहंदी डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक लगती है। इसमें स्पाइरल लुक के साथ-साथ फूलों की बेहद ही खूबसूरत डिजाइन है। वहीं डोटेज का इस्तेमाल बारीकी से हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

डोटेड स्पाइरल मेहंदी डिजाइन

ये डिजाइन बहुत ही ज्यादा सुंदर है। इस तरह के मेहंदी डिजाइन को आप आंख बंद करके करवा चौथ पर लगा सकती हैं। बैक हैंड के लिए इस तरह का मेहंदी डिजाइन परफेक्ट हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

पत्तियों और डोटेड का इस्तेमाल करते हुए आप भी अपने हाथों पर आसानी से ये शानदार डिजाइन बना सकती हैं। एक बार इस डिजाइन को खुद से अपने हाथों पर ट्राई कीजिए।

Image credits: social media
Hindi

हार्ट मोटिफ मेहंदी डिजाइन

हार्ट मोटिफ मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की शोभा बढ़ा सकता है। इस तरह के मेहंदी डिजाइन्स को आप खास मौकों पर अपने हाथों पर लगा सकते हैं। खासतौर पर करवा चौथ पर इसे जरूर लगाएं। 

Image credits: social media
Hindi

सिंपल मेहंदी डिजाइन

अगर आप कुछ सिंपल मेहंदी डिजाइन की तलाश में है, तो इस मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकते हैं। इससे आपका सगुन भी हो जाएगा और हाथ भी सुंदर लगेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

मेमरी मोटिफ डिजाइन

मेहंदी डिजाइन से आप ऐसी सिंपल मेहंदी भी मेमरी डिजाइन के तौर पर आजमा सकत हैं। इस तरह के मेहंदी डिजाइन आपके पार्टनर को भी काफी ज्यादा पसंद आ सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सिंपल फ्लोरल डिजाइन

ये मेहंदी डिजाइन आपको काफी अलग बनाएगी। इससे आपके हाथों का लुक काफी अच्छा नजर आएगा। इस तरह के मेहंदी डिजाइन को लगाने से लोगों की नजर आपके चेहरे से ज्यादा आपके हाथों पर रहेगी।

Image credits: social media
Hindi

बैक हैंड हैवी मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड के लिए इस तरह का मेहंदी डिजाइन हैवी और परफेक्ट हो सकती है। इसमें पत्तियां, फूल और डोटेड की आकृति है, जिसे आप भी अपने हाथों पर आसानी से बना सकते हैं।

Image credits: Social media

Kasavu Saree से Settu Mundu तक केरल की ये हैं 7 ट्रेडिशनल साड़ियां

शादी हो या त्योहार, Prachi Desai की 10 लहंगा-साड़ी को करें रिक्रिएट

World Tourism Day: सितंबर में भारत के इन 7 जगहों को करें एक्सप्लोर

Leela Palace Udaipur का करोड़ों का शादी पैकेज, Parineeti ने क्यों चुना