Shloka Mehta से फैशन में चार कदम आगे बहन Diya Mehta, करती हैं ये काम
Other Lifestyle Sep 25 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सुपरमॉडल्स को टक्कर देती हैं दीया
श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता लुक्स में सुपरमॉडल्स को टक्कर देती हैं। मशहूर बिजनेस दिग्गज रसेल मेहता की 2 बेटियां श्लोका और दीया मेहता हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टाइल आइकन दीया मेहता
श्लोका की बहन दीया मेहता हाल के वर्षों में अपने सामाजिक कार्यक्रमों और इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से एक स्टाइल आइकन के रूप में उभरी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फैशन कम्युनिकेशन की पढ़ाई
दीया मेहता ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की और फिर लंदन के एक कॉलेज में फैशन कम्युनिकेशन की पढ़ाई की।
Image credits: instagram
Hindi
फैमिली बिजनेस संभालती हैं दीया
दीया ने अप्रैल 2017 में आयुष जटिया से शादी की है जो हार्डकैसल रेस्तरां के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। दीया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपना फैमिली बिजनेस भी संभालती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी की क्लासमेट
दीया मेहता मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की भी सबसे अच्छी दोस्त हैं। दोनों क्लासमेट थे और एक दूसरे के काफी करीब हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बेटी की मां हैं दीया मेहता
दीया और श्लोका दोनों अब मां बन चुकी हैं। दीया मेहता एक बेटी की मां है, जून 2023 में उन्होंने बच्चे का जन्म दिया है।
Image credits: instagram
Hindi
फैशन डिजाइनर दीया
दीया मेहता एक फैशन डिजाइनर भी हैं। उनकी अपनी एक कंपनी है जिसे वो बखूबी संभाल रही हैं।