Author: Nitu Kumari Image Credits:Jagdish Das Shah & Company website
Hindi
बनारस की बनारसी साड़ी
वाराणसी जिसे बनारस भी कहा जाता है ये प्राचीन शहर अपनी समृद्ध बुनाई परंपरा के लिए जाना जाता है। यहां पर कई ऐसे दुकान हैं जहां पर आप ऑरिजनल बनारसी साड़ी देख सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
विश्वनाथ गली
विश्वनाथ गली में कई साड़ी की दुकानें हैं जहां पर डिजाइनर बनारसी साड़ी मिल सकते हैं। जगदीश दास एंड कंपनी और काशी विश्वनाथ साड़ी सेंटर फेमस शॉप है।
Image credits: Jagdish Das Shah & Company website
Hindi
गोदौलिया बाज़ार
गोदौलिया बाजार में कई साड़ी दुकाने हैं जहां पर आप ऑरिजनल बनारसी साड़ियां खरीद सकती हैं। कीमतों और डिज़ाइनों का पता लगाने और उनकी तुलना करने के लिए यह एक अच्छी जगह है।
Image credits: social media
Hindi
बुटीक और डिजाइनर स्टोर
वाराणसी कई फेमस बुटीक और डिजाइनर स्टोर हैं जहां पर फ्यूजन बनारसी साड़ियां बनाई जाती है। आज की जनरेशन की महिलाओं को यह काफी पसंद आती हैं।
Image credits: zari_banarasi Instagram
Hindi
गवर्मेंट एम्पोरियम
सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम (सीसीआईसी) और वाराणसी में राज्य एम्पोरिया स्टोर जिसे गवर्मेंट चलाती है यहां से भी अच्छी क्वालिटी वाली बनारसी साड़ी खरीद सकते हैं।
Image credits: zari_banarasi Instagram
Hindi
बुनकर स्टूडियो
ज्यादा एक्सपीरियंस के लिए आप बुनकर स्टूडियो या सहकारी समितियों पर जा सकते हैं जहां आप बुनाई प्रक्रिया देख सकते हैं और सीधे बुनकर से साड़ियां खरीद सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
साड़ी एग्जीबिशन और मेला
वाराणसी में समय-समय पर साड़ी प्रदर्शनी और मेले का आयोजन किया जाता है। यहां पर अक्सर ऑरिजनल साड़ियों की अच्छी रेंज रखी जाती है। जहां से आप इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म
वाराणसी में कुछ प्रतिष्ठित बनारसी साड़ी की दुकानों की ऑनलाइन उपस्थिति भी है। अगर आप वाराणसी आने में असमर्थ हैं तो यहां से भी बनारसी साड़ी की खरीदारी कर सकती हैं।