Hindi

तंग कपड़ों को छोड़े, जिम में पहनें अनुष्का शर्मा जैसे कूल-कूल 8 Gym Wear

Hindi

प्रिंटेड जिम वियर

इस जिम सूट को पहनकर आपको स्क्वाट की समस्या भी नहीं होगी। आप इसको पहनकर वर्कआउट के दौरान किसी भी तरह की एक्सरसाइज को बेफिक्र होकर ट्राई कर सकती है, वो भी फुल कम्फर्ट के साथ। 

Image credits: instagram
Hindi

लूज फिट जिम वियर

अनुष्का शर्मा की तरह आप पूरे दिन और रात इस तरह का जिम सूट आराम से पहन सकती है। लाउंज पैंट की फैब्रिक आरामदायक होती है इसलिए इनको धोना भी आसान रहता है।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट एंड अपर जिम वियर

यह ब्लैक कलर का शानदार योग पैन्ट्स है। ये आपको किसी भी तरह की एक्सरसाइज या योग परफॉर्म करते वक्त पूरा कंफर्ट और बेहतर इलास्टिसिटी देता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स

वैसे अनुष्का शर्मा का ये डबल लेयर शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स ब्रा लुक भी कमाल का है। इसे भी आप पिलाटे डे या फिर स्ट्रैंथ ट्रेंनिंग के लिए आराम से चूज कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रैक पैंट और अपर

अनुष्का शर्मा का ये लुक भी बहुत ही कमाल का है। रैपिड ड्राई टीशर्ट के ऊपर आप इस तरह का ट्रैक पैंट और अपर कैरी कर सकती हैं। जिससे आप पूरे दिन तरोताजा महसूस करेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

टैंक टॉप और बॉडी फिट लोअर

टैंक टॉप हमेशा से ही जिम वियर के लिए हाई डिमांड में रहते हैं। ऐसे में आप चाहें तो अनुष्का का ये लुक भी अपनी एक्सरसाइज के दौरान रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रैपिड ड्राई शॉर्ट्स और अपर

रैपिड ड्राई शॉर्ट्स भी रनिंग के लिए खासे पसंद किए जाते हैं। इसके साथ आप स्पोर्ट्स ब्रा, टीशर्ट और अपर जैसी कई अलग वैराइटी कैरी सकती हैं। 

Image credits: instagram

इन 10 एक्ट्रेस के हैवी गोल्ड ज्वेलरी लुक के आगे फेल हैं बप्पी दा

Shloka Mehta से फैशन में चार कदम आगे बहन Diya Mehta, करती हैं ये काम

बनारस के इन 7 जगहों से खरीदें ऑरिजनल बनारसी साड़ी

10 हसीनाओं के Ivory Lehenga, सहेली की शादी के लिए कराएं रीक्रिएट