Hindi

Eid पर पहन लिए ये 10 बैकलेस शरारा सूट, तो अप्पी भी हो जाएंगी इंप्रेस

Hindi

फुल बैकलेस शरारा कुर्ता डिजाइन

ईद के मौके पर अगर आप पूरा बैकलेस शरारा कुर्ता पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का डोरी वाला जिग-जैग पैटर्न का बैकलेस कुर्ता बना सकती हैं और इसे पर्पल कलर के शरारा के साथ पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्राई करें करीना कपूर का शरारा कुर्ता डिजाइन

करीना कपूर की तरह आप इस तरीके का गोल्डन हैवी वर्क किया शरारा कुर्ता भी ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर पहन सकती हैं। ये आपको बहुत ही रॉयल और क्लासी लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ईद पर पहने व्हाइट शरारा कुर्ता

ईद पर इस तरीके का लखनवी वर्क किया हुआ शरारा कुर्ता बेहद रॉयल लुक आपको दे सकता है। इसको स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बैक से ऐसा D शेप डिजाइन बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा कुर्ता डोरी डिजाइन

किसी भी सिंपल से शरारा कुर्ता में आप इस तरह का जिग-जैग डोरी डिजाइन बनवाकर इसे बहुत स्टनिंग और ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड बैक नेक शरारा कुर्ता

इस तरीके का पीच कलर शरारा-कुर्ता आप ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर पहन सकती हैं, जिसमें पीछे से राउंड कट दिया हुआ है और एक डोरी से इसे बांधा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पतली बद्दी वाला शरारा कुर्ता करें ट्राई

आलिया भट्ट के इस लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह व्हाइट कलर का डॉट वाला स्टेप कुर्ता लेयर वाले शरारा के साथ कैरी की हुई नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा कुर्ता बैकलेस डिजाइन

अगर आप ईद पर बैकलेस शरारा कुर्ता पहनना चाहती हैं, तो राउंड शेप की जगह इस तरीके का स्क्वायर शेप भी बैक डिजाइन में डलवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर शरारा कुर्ता

व्हाइट कलर के शरारा पर आप इस तरीके का ऑफ व्हाइट प्रिंटेड वन शोल्डर कुर्ता कैरी कर सकती हैं और इसके साथ व्हाइट नेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक शरारा कुर्ता

इस तरीके के प्रिंटेड शरारा कुर्ता को स्टनिंग लुक देने के लिए आप इसे हॉल्टर नेक बनवा सकती हैं, जो पीछे से एकदम बैकलेस होता है और बहुत ही स्टाइलिश लगता है।

Image credits: Instagram

Eid E Milad Un Nabi पर पहनें सबा कमर के 10 पाकिस्तानी सूट और साड़ियां

चुस्त कपड़े हैं इन 5 परेशानियों का कारण, कमर दर्द भी इनमें से एक

Anant Chaturdashi पर इन 10 एक्ट्रेस की येलो साड़ी-सूट करें रिक्रिएट

सारा की तरह चमकने लगेगी स्किन, टैनिंग दूर करने लिए करें 7 चीजों का यूज