Anant Ambani-राधिका की प्री-वेडिंग के हर रस्म के लिए खास ड्रेस कोड
Other Lifestyle Feb 28 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Social media
Hindi
3 दिन तक जामनगर रहेगा गुलजार
1-3 मार्च तक जामनगर दुल्हन की तरह सजा रहेगा। यहां पर अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसे खास बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया है।
Image credits: social media
Hindi
मेहमान चार्टेड प्लेन से लेंगे एंट्री
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में मेहमानों के लिए चार्टेड प्लेन रखा गया है। वो प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में उससे वेन्यू पर पहुंचेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
थीम पर आधारित होगा राधिका-अनंत की शादी
रिपोर्ट की मानें तो प्री-वेडिंग में जितने लोगों को न्यौता भेजा गया है उनके साथ 'इवेंट गाइड' भेजा गया है। थीम पर तीन दिन का कार्यक्रम होगा।
Image credits: Instagram
Hindi
1 मार्च को 'एन इवनिंग इन एवरलैंड'
अनंत -राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन का थीम 'एन इवनिंग इन एवरलैंड' रखा गया है। जिसमें गेस्ट को 'कॉकटेल पोशाक' पहनकर आने को कहा गया है।
Image credits: Social media
Hindi
2 मार्च को 'ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड'
अनंत अंबानी के जानवरों से प्रेम को देखते हुए दूसरे दिन का थीम 'ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड'रखा गया है। जिसमें 'जंगल फीवर' का ड्रेस कोड रखा गया है।
Image credits: social media
Hindi
3 मार्च को होगा 'हस्ताक्षर'इवेंट
3 मार्च को दो इवेंट आयोजित होंगे। पहला 'टस्कर ट्रेल्स' और दूसरा 'हस्ताक्षर'। पहला आउटडोर इवेंट होगा। जबकि दूसरा मंदिर में हस्ताक्षर का कार्यक्रम होगा।
Image credits: Instagram
Hindi
12 जुलाई को होगी शादी
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन कुछ महीने बाद अनंत अंबानी और राधिका की शादी होगी। उनकी शादी का वक्त 12 जुलाई 2024 को रखा गया है।
Image credits: social media
Hindi
बॉलीवुड सितारों का लगेगा जमावड़ा
प्री-वेडिंग के अंतिम कार्यक्रम में ड्रेस कोड 'हेरिटेज भारतीय परिधान' होंगे। इवेंट में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया, रणबीर कपूर, शाहरुख खान समेत कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे।