ईशा अंबानी के 7 सबसे महंगे लहंगे, हल्दी-मेहंदी से संगीत तक में 1-नंबर
Other Lifestyle Feb 27 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
सीक्वेंस वर्क लहंगा डिजाइन
आप सीक्वेंस वर्क लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। ये लहंगा आजकल काफी ट्रेंड में है। इन्हें पहनने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा। इसमें अलग-अलग पैटर्न सीक्वेंस वर्क लहंगा खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड स्टाइल लहंगा
आप ऊपर चोली से लेकर नीचे लहंगे तक एक से प्रिंट स्टाइल में मोनोक्रॉम स्टाइल वाला लहंगा ले सकते हैं। इसके साथ चुन्नी को सिंपल लें। इससे आपका लहंगा और ज्यादा सुंदर लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन जरी वर्क लहंगा करें स्टाइल
लहंगे के आपको काफी सारे अलग-अलग डिजाइन मार्केट में मिल जाएंगे। आप इस तरह का हैवी वर्क वाला गोल्डन जरी वर्क लहंगा भी ले सकती हैं। इस तरीके का लहंगा वियर करेंगी तो स्टाइलिश लगेंगी।
Image credits: social media
Hindi
जरदोजी वर्क बॉर्डर स्टाइल लहंगा
इस तरह के जरदोजी वर्क बॉर्डर स्टाइल लहंगे वियर करके आप खूबसूरत लग सकती हैं। इसके लिए आपको कॉलर नेक वाली चोली खरीदनी है और हाई वेस्ट लहंगा पहनें।
Image credits: social media
Hindi
मिरर वर्क एंड पर्ल स्टाइल लहंगा
मिरर, पर्ल और हैवी डिजाइन वाले लहंगा भी काफी ट्रेंड में है इन्हें भी आप स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप बेल्ट लगाकर सिंपल और एलिगेंट लुक पा सकती हैं। इससे पूरा लुक परफेक्ट लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
पिंक पेस्टल वर्क लहंगा
पेस्टल कलर में आपको कई डिजाइन और पैटर्न अलग-अलग मिल जाएंगे। आप घर की शादी के लिए मार्केट से जाकर इसे खरीद सकती हैं। ये लहंगा आपको 20000 से लेकर 25000 की रेंज में मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
फुल सीक्विन एम्ब्राइरी लहंगा
आप सिंपल शेड में फुल सीक्विन एम्ब्राइरी लहंगा पहन सकती हैं। ये आपको मोनोक्रॉम स्टाइल में स्टनिंग लुक देते हैं। ये दिखने में हैवी है और पहनने के बाद आपको रॉयल लुक देंगे।