नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है। अंबानी फैमिली प्री वेडिंग सेरेमनी की तैयारियों में जुटे हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बचपन के दोस्त है और अब हमसफर बनने जा रहे हैं। दोनों के बीच बहुत सी बातें कॉमन है। एक तो दोनों जानवरों से प्यार करते हैं।
अनंत अंबानी ने बताया कि राधिका को भी मेरी तरह जानवरों से प्यार है। हमने बहुत सारे हाथी रेस्क्यू किए हैं। हाथी तो राधिका को आवाज से पहचानते हैं।
एक इंटरव्यू में अनंत ने कहा कि मैं हर रोज दो घंटे जानवरों के लिए काम करता हूं। मेरे हर काम में राधिका मदद करती है। मेरी तरह मेरे सारे दोस्त भी एनिमल फ्रेंडली हैं।
अनंत अंबानी ने 'वनतारा' रेस्क्यू सेंटर स्थापित किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर हैं। यहां पर उनके इलाज के लिए आधुनिक और रोबोटिक मशीने लगाई गई हैं।
इंटरव्यू में अनंत ने बताया कि जब कोरोना चरम पर था तो उस वक्त उन्होंने रेस्क्यू सेंटर शुरू किया। इसके लिए 600 एकड़ में जंगल खड़ा किया है। साल 2008 में पहला हाथी हमने बचाया था।
अनंत अंबानी ने कहा कि ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू सेंटर साल 2020 में शुरू हुआ। इसमें 3,000 लोग काम कर रहे हैं। जिसमें करीब 20-30 NRI है जो शिक्षक या प्रोफेसर की भूमिका में हैं।
नीता अंबानी से अनंत के अंदर जानवरों को लेकर करुणा की भावना आई। उन्होंने बताया कि मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। मां ने बचपन से ही वन्य जीव प्रेम सिखाया है।