वही फिगर वही कमर, फिर यूं 30 साल पुराने फैशन में माधुरी ने धड़काया दिल
Other Lifestyle Feb 27 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
माधुरी का कमाल फैशन
56 साल की माधुरी दीक्षित आज भी नई हीरोइन को पीछे छोड़ती हैं। जितनी बेहतरीन इनकी एक्टिंग है उससे कई ज्यादा बढ़िया इनका ड्रेसिंग सेंस है। एकबार फिर इसी वजह से वो सुर्खियों में हैं।
Image credits: Our own
Hindi
30 साल पुराना फैशन
माधुरी को डांस दीवाने के सेट पर बैंगनी कलर की साड़ी में स्पाॅट किया गया। जिसे देखकर धक-धक गर्ल माधुरी के 30 साल पुराने फैशन की याद आ गई है।
Image credits: Our own
Hindi
निशा का लुक किया रीक्रिएट
माधुरी ने फिल्म हम आपके हैं कौन की निशा का लुक रीक्रिएट किया है। 30 साल बाद भी माधुरी का वही फिगर और वही कमर वाला सेम टू सेम शानदार लुक देखने को मिला।
Image credits: social media
Hindi
पर्पल सिल्क साड़ी में माधुरी
माधुरी की ये पर्पल कलर की साड़ी सिल्क की है। इस साड़ी के पल्ले पर जरी और सीक्वंस वर्क था। वहीं साड़ी के पल्ले से मैच करती हुई कढ़ाई उनके थ्री फोर्थ स्लीव्स के ब्लाउज पेयर की।
Image credits: Our own
Hindi
पहनी मैचिंग जूलरी
इस लुक के साथ माधुरी ने मैचिंग चूड़ियां और मांगटीका, झुमके और चोकर पेयर किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
सेम टू सेम लुक
माधुरी ने अपना ही लुक फिर से रिक्रिएट किया है, जिसे देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि सालों बाद भी माधुरी सेम-टू-सेम ही दिख रही हैं। उनके लुक में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है।