Hindi

31 में लगेंगी 21 की! चुनें Divya से लाइट वेट लहंगे और मारें स्टाइल

Hindi

पिंक शेड प्लेन लहंगा

ब्राइट कलर पसंद हैं तो पिंक कलर चुन सकती हैं, जिसपर लाइट मैचिंग जरी वर्क किया गया हो। इस तरह के लहंगे मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। लाइट ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

अगर आपको फ्लोरल प्रिंट आउटफिट पहनना पसंद है तो आप फ्लोरल प्रिंट लहंगा वियर कर सकती हैं। आप इस तरीके के लहंगे अपनी दोस्त की शादी में पहन सकती हैं। इसके साथ लाइट दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल वर्क आइवरी लहंगा

आइवरी शेड में इस तरह के पर्ल वर्क लहंगा भी तैयार करा सकती हैं। लहंगे की चोली लटकन यूज करें, ताकि आउटफिट लुक सही लगे। इसे आप वेलवेट कपड़े और साटन कपड़े में तैयार करा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रॉयल ब्लू सीक्विन लहंगा

रॉयल ब्लू से लेकर नेवी ब्लू तक नीले रंग का हर शेड बेहतरीन लगता है। ये लहंगा लाइट सीक्विन डिजाइन में है जो कि स्टनिंग लुक दे रहा है। ये रंग हर स्किन टोन पर खूब फबता है।

Image credits: social media
Hindi

रेड टोन प्रिंटेड स्टाइल लहंगा

बहन की शादी में बिल्कुल अलग लुक चाहिए तो पर्ल वर्क किया हुआ लहंगा चुन सकती हैं। इसमें रेड कलर के सभी शेड्स अच्छे लगेंगे। गले में कुंदन वर्क किया हुआ चोकर पहनें और एलिगेंस लुक पाएं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोवर प्रिंट पर्पल लहंगा

दिव्या अपने स्टाइल से हमेशा दिल लूट लेती हैं। फ्लोवर प्रिंट पर्पल कलर का उनका ये लहंगा भीड़ में भी ध्यान खींचने के लिए काफी है। मैचिंग लटकन वाला ब्लाउज चार चांद लगा रहा है।

Image credits: social media

लगेंगी सोणी कुड़ी, जब Shaitaan की इस हीरोइन के 8 एथनिक लुक्स चुराएंगी

Mahashivratri 2024 पर 'सती' जैसी पहनें 10 साड़ी, शिव का मिलेगा वरदान

PM मोदी की तरह करना है दिव्य अनुभव, तो इन 7 जगहों पर Scuba diving करें

रॉयल और क्लासी लुक के ट्राई करें तो सही तृषा कृष्णन की 8 साड़ियां