Hindi

PM मोदी की तरह करना है दिव्य अनुभव, तो इन 7 जगहों पर Scuba diving करें

Hindi

अंडमान व नोकोबार

अंडमान व नोकोबार में हैवलॉक आइलैंड और नील आइलैंड है जहां पर आप स्कूबा डाइविंग के मजे ले सकते हैं।यहां पर समंदर के अंदर मूंगा पत्थरो और तरह-तरह के जीवों को देख सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

गोवा

गोवा न केवल अपने बीच और नाइटलाइफ के लिए बल्कि स्कूबा डाइविंग के लिए भी प्रसिद्ध है। ग्रांडे द्वीप, विशेष रूप से विभिन्न ड्राइव साइट के साथ एक फेमस प्लेस है।

Image credits: pexels
Hindi

नेत्रानी आइलैंड, कर्नाटक

इसे पिजन आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है, यह कर्नाटक में मुरुदेश्वर के पास स्थित है। यह द्वीप अपने साफ पानी और विविध समुद्री जीवन के लिए प्रसिद्ध है।

Image credits: pexels
Hindi

पांडिचेरी

पांडिचेरी की पानी के नीचे की दुनिया फ्रांसीसी और भारतीय संस्कृति के अनूठे संगम के लिए जानी जाती है। टेम्पल रीफ और द होल सहित कई ड्राइव प्लेस है।

Image credits: pexels
Hindi

लक्षद्वीप

लक्षद्वीप में अगत्ती द्वीप और बांगरम द्वीप मूंगा चट्टानों और तरह-तरह के समुद्री जीवन के साथ पानी के भीतर खास अनुभव देता है।

Image credits: pexels
Hindi

तारकरली, महाराष्ट्र

तारकरली अपने प्राचीन समुद्र तटों और साफ पानी के लिए जाना जाता है। पानी के नीचे दृश्यता उत्कृष्ट है, जो इसे स्कूबा डाइविंग के लिए एक बेहतरीन स्थान बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

कदमत द्वीप, लक्षद्वीप

कदमत द्वीप लक्षद्वीप का एक और रत्न है, जो अपने मूंगा बागान और समृद्ध समुद्री जीवों की दुनिया को स्कूबा ड्राइविंग की मदद से दिखाता है।

Image credits: freepik

रॉयल और क्लासी लुक के ट्राई करें तो सही तृषा कृष्णन की 8 साड़ियां

Mahashivratri 2024 पर चुनें 'नागिन' के 8 लेटेस्ट साड़ी-ब्लाउज Designs

समर फैशन को हाई-फाई कर देंगे सोनम कपूर के ये 10 फ्लोरल डिजाइन

पुरानी साड़ी को फेंकने की बजाय करें रीयूज, बनवाएं ये 7 तरह के Outfits