Other Lifestyle

पुरानी साड़ी को फेंकने की बजाय करें रीयूज, बनवाएं ये 7 तरह के Outfits

Image credits: social media

ड्रेस के लिए यूज करें पुरानी साड़ी

ऐसी पुरानी साड़ी लें, जिसे आप अब नहीं पहनती हैं। इससे नई ड्रेस बनाकर उसे रोजाना पहन सकती हैं। आप इससे मैक्सी ड्रेस या फ्लेयर्ड मिडी ड्रेस बनवा सकती हैं।

Image credits: social media

इंडो-वेस्टर्न प्लाजो

आप चाहें तो अपनी जरी-बॉर्डर वाली साड़ी से प्लाजो पैंट भी बनावा सकती हैं। इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट करने के लिए इसके साथ क्रॉप टॉप पहनें।

Image credits: social media

पुरानी साड़ी को कुर्ती में बदलें

आप अपनी पसंद की कुर्ती बनवाने के लिए भी पुरानी साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉटन, जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ियों से डिजाइनर स्टाइल कुर्ती सिलवाएं।

Image credits: social media

पुरानी साड़ी से बनाएं ब्लेजर

ब्लेजर हमेशा ट्रेंड में रहते हैं और आप अपनी पुरानी साड़ियों से भी इसे बना सकती हैं। आप पुरानी मोटी विंटर साड़ियों से ब्लेजर बनवा सकती हैं।

Image credits: social media

बनवाएं थ्री-पीस आउटफिट

ट्रेडिशनल एथनिक आउटफिट बनवाने के लिए आप सिल्क या कॉटन की साड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह का थ्री-पीस आउटफिट भी बनवा सकती हैं।

Image credits: social media

लहंगा या हाफ साड़ी करें ट्राई

आप अपनी पुरानी कांजीवरम या सिल्क साड़ी को लहंगे में बदल सकती हैं। ब्लाउज के बॉर्डर पर सेक्विन और एम्ब्रॉएडरी गोटा पट्टी लगाएं, फिर लाइट एम्ब्रॉएडरी वाले दुपट्टे के साथ पहनें।

Image credits: social media