टीरा एक ओमनी चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफार्म है, जिसे ईशा अंबानी ने अप्रैल 2023 में ही लॉन्च किया था। इसमें इंडियन के अलावा लग्जरी ब्रांड डोल्से और गब्बाना, जिमी चू भी शामिल है।
दुनिया की सबसे पुराने और बड़े खिलौने के रिटेल स्टोर हैमलेज को 2019 में रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने 620 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। ईशा अंबानी इस ब्रांड की मालकिन हैं।
AJIO रिलायंस रिटेल की फैशन और लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स वेबसाइट है। जिसमें छोटे से लेकर बड़े ब्रांड के बच्चों से लेकर बड़ों तक के कपड़े और फैशन एसेसरीज मिलती है।
ये भारत का पहला ऐसा फैशन ब्रांड है जो इंटरनेशनल फैशन को भारत की हाई स्ट्रीट पर लेकर आया। इसमें लंदन के एक डिजाइन स्टूडियो और ईशा अंबानी की पार्टनरशिप है।
फ्रेशपिक फूड रिटेल स्टोर है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था। इसमें ताजा फल से लेकर ग्रोसरी आइटम, कॉफी, चाय, लग्जरी कन्फेक्शनरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे घर के सभी आइटम्स मिलते हैं।
रिलायंस रिटेल ने चेन्नई की ई फार्मेसी नेटमेड्स के साथ फार्मा क्षेत्र में भी कदम रखा। 2020 में रिलायंस रिटेल ने 620 करोड़ रुपए में नेटमेड्स की 60% हिस्सेदारी ली।
7-इलेवन दुनिया का नंबर 1 स्टोर माना जाता है, जो 24 घंटे काम करता है। 2021 में रिलायंस रिटेल ने 7-इलेवन के साथ पार्टनरशिप की और मुंबई में इसका पहला स्टोर खुला।