Hindi

दवा से लेकर कपड़े और ब्यूटी इन 7 ब्रांड की मालकिन है ईशा अंबानी

Hindi

टीरा ब्यूटी

टीरा एक ओमनी चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफार्म है, जिसे ईशा अंबानी ने अप्रैल 2023 में ही लॉन्च किया था। इसमें इंडियन के अलावा लग्जरी ब्रांड डोल्से और गब्बाना, जिमी चू भी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

हैमलेज

दुनिया की सबसे पुराने और बड़े खिलौने के रिटेल स्टोर हैमलेज को 2019 में रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने 620 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। ईशा अंबानी इस ब्रांड की मालकिन हैं।

Image credits: social media
Hindi

एजीओ

AJIO रिलायंस रिटेल की फैशन और लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स वेबसाइट है। जिसमें छोटे से लेकर बड़े ब्रांड के बच्चों से लेकर बड़ों तक के कपड़े और फैशन एसेसरीज मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

कवर स्टोरी

ये भारत का पहला ऐसा फैशन ब्रांड है जो इंटरनेशनल फैशन को भारत की हाई स्ट्रीट पर लेकर आया। इसमें लंदन के एक डिजाइन स्टूडियो और ईशा अंबानी की पार्टनरशिप है।

Image credits: social media
Hindi

Freshpik

फ्रेशपिक फूड रिटेल स्टोर है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था। इसमें ताजा फल से लेकर ग्रोसरी आइटम, कॉफी, चाय, लग्जरी कन्फेक्शनरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे घर के सभी आइटम्स मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नेटमेड्स

रिलायंस रिटेल ने चेन्नई की ई फार्मेसी नेटमेड्स के साथ फार्मा क्षेत्र में भी कदम रखा। 2020 में रिलायंस रिटेल ने 620 करोड़ रुपए में नेटमेड्स की 60% हिस्सेदारी ली। 

Image credits: social media
Hindi

7-इलेवन

7-इलेवन दुनिया का नंबर 1 स्टोर माना जाता है, जो 24 घंटे काम करता है। 2021 में रिलायंस रिटेल ने 7-इलेवन के साथ पार्टनरशिप की और मुंबई में इसका पहला स्टोर खुला। 

Image Credits: social media