Alia vs Deepika? काली साड़ी में किसका फैशन भारी और कौन लगी भारतीय नारी
Other Lifestyle Feb 25 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
सब्यसाची की पहनी वेलवेट साड़ी
आलिया ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की खूबसूरत काले रंग की वेलवेट साड़ी पहनी थी। साड़ी में गोल्डन रंग का सीक्विन बॉर्डर और पल्लू पर इंट्रीकेट फ्लोरल डिजाइन था।
Image credits: instagram
Hindi
चुना स्लीवलेस ब्लाउज
उन्होंने साड़ी को स्लीवलेस काले रंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया। मोतियों के हार और स्टड के साथ डीवा ने अपने लुक को पूरा किया। आलिया ने ग्लैम मेकअप भी चुना था।
Image credits: instagram
Hindi
यूं किया लुक कंप्लीट
डैवी बेस, रेड चीक्स और बोल्ड लिप्स के साथ आलिया ने अपने बालों को एक बन में बांधा था। वाकई डीवा ने बहुत ही आकर्षक तरीके से इंडियन अटायर को बहुत खूबसूरती से कैरी किया था।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका ने पहनी सेम साड़ी
दीपिका पादुकोण ने भी सब्यसाची कलेक्शन से मिलती-जुलती साड़ी चुनी थी। गोल्डन सेक्विन बॉर्डर और पल्लू में अनोखी डिटेलिंग भी थी। दोनों की साड़ी का फैब्रिक और पल्लू डिजाइन सेम था।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव ब्लाउज संग पहनी साड़ी
दीपिका ने इस खूबसूरत साड़ी को फुल बाजू वाले ब्लाउज के साथ पहनकर अपने लुक को पूरा किया था। मेकअप के भारी काजल, रेड चीक्स और न्यूड शेड चुना। साथ ही आलिया जैसा जुड़ा हेयरस्टाइल चुना।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका का लुक किया कॉपी
दीपिका ने मोती जड़ित सुनहरे रंग के झुमके के साथ साड़ी को निखारा था। दीपिका के साड़ी पहनने के बाद आलिया ने इसे पहना था। देखा जाए तो आलिया ने काफी हद तक दीपिका को कॉपी किया है।