7 ब्लाउज Idea देंगे परफेक्ट फिटिंग, नहीं पड़ेगी ब्रा पहनने की भी जरूरत
Other Lifestyle Feb 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ट्यूब स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज
अगर आपकी गर्दन छोटी है तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। बिना शोल्डर वाले ट्यूब ब्लाउज के साथ आप आसानी से नेकलाइन को डिफाइन कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन पफ ब्रालेट ब्लाउज
अगर आपको ट्रेडिशनल स्टाइल लुक चाहिए तो इस तरह के प्लंजिंग नेकलाइन पफ ब्रालेट ब्लाउज सिलेक्ट करें। ये ना सिर्फ साड़ी पर बल्कि लहंगा पर भी खूब सुंदर लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वीनेक स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज
इस तरह के स्लीवलेस डिजाइन वाले डीप वीनेक स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज को भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। शोल्डर को स्टेटमेंट देने के लिए 2 से 3 लेयर में बाजू पर लेयर लगवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नूडल्स स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज
प्लेन और सिम्पल डिजाइन के ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो ऐसे नूडल्स स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज चुनें। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी काफी सस्ते दामों में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज
नेकलाइन और फ्रंट स्टाइल को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरीके का हॉल्टर नेक ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। बिना ज्वेलरी पहनें इन ब्लाउज के साथ स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रैस स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज
अगर बोल्ड ब्लाउज का डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह का स्ट्रैस स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। इनमें डोरी लगवाते समय सिलाई पक्की करवाए। ये काफी स्टनिंग लुक क्रिएट करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
बोल्ड ट्यूब डिजाइन ब्रालेट
विदआउट स्ट्रैप वाले बोल्ड ट्यूब डिजाइन ब्रालेट भी काफी पसंद किए जाते हैं। हालांकि ये आपको ओवर हॉट लुक दे सकते हैं। इसलिए आप ओकेजन के हिसाब से इसे चुनें।