मोगरा का पौधा अगर आपने घर के आंगन या गार्डन में लगा दिया, तो चारों तरफ आपको सिर्फ ताजगी और खुशबू का ही अहसास होगा। लेकिन क्या आप मोगरे में फूल नहीं आने की वजह से परेशान हैं?
आज हम आपको घर में मोगरे में ढेर सारे फूल आ जाएं, इसके लिए खास टिप्स बता रहे हैं। जिससे ना सिर्फ पौधा भी हेल्दी रहेगा बल्कि पूरे घर में इसकी खुशबू भी फैली रहेगी।
मोगरा के पौधे को धूप की जरूरत होती है। अगर पौधा छांव में है, तो उसमें फूल नहीं आएंगे। ऐसे में आप पौधे को 1 से 2 घंटे की धूप देंगे, तो फूल निकलने लगेंगे।
अगर आप पौधे में फूल लाने के लिए किसी भी तरह की खाद का इस्तेमाल करेंगे, तो एक से 2 बार तो पौधे में फूल अच्छे आएंगे।
ऑर्गेनिक खाद के लिए आप मिट्टी में गाय का गोबर डाल सकते हैं। ये सबसे बेस्ट टिप्स है जो कि आपके पौधे को हेल्दी और लंबे टाइम तक जिंदा रखेगी।
ज्यादा पानी भी पौधे को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में आप गमले में पहले थोड़ा पानी डालें और अगर मिट्टी पानी सोख लेती है, तो फिर से पानी डालें।