Hindi

मोगरा से महक उठेगा अंगना! पौधे में 1 चीज डाल दी तो भर-भर के आएंगे फूल

Hindi

मोगरे में फूल नहीं आने से परेशान?

मोगरा का पौधा अगर आपने घर के आंगन या गार्डन में लगा दिया, तो चारों तरफ आपको सिर्फ ताजगी और खुशबू का ही अहसास होगा। लेकिन क्या आप मोगरे में फूल नहीं आने की वजह से परेशान हैं?

Image credits: social media
Hindi

मोगरा फूल के लिए टिप्स

आज हम आपको घर में मोगरे में ढेर सारे फूल आ जाएं, इसके लिए खास टिप्स बता रहे हैं। जिससे ना सिर्फ पौधा भी हेल्दी रहेगा बल्कि पूरे घर में इसकी खुशबू भी फैली रहेगी।

Image credits: social media
Hindi

मोगरा को दिखाएं धूप

मोगरा के पौधे को धूप की जरूरत होती है। अगर पौधा छांव में है, तो उसमें फूल नहीं आएंगे। ऐसे में आप पौधे को 1 से 2 घंटे की धूप देंगे, तो फूल निकलने लगेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

खाद का इस्तेमाल

अगर आप पौधे में फूल लाने के लिए किसी भी तरह की खाद का इस्तेमाल करेंगे, तो एक से 2 बार तो पौधे में फूल अच्छे आएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

गाय का गोबर डालें

ऑर्गेनिक खाद के लिए आप मिट्टी में गाय का गोबर डाल सकते हैं। ये सबसे बेस्ट टिप्स है जो कि आपके पौधे को हेल्दी और लंबे टाइम तक जिंदा रखेगी।

Image credits: social media
Hindi

थोड़ा-थोड़ा डालें पानी

ज्यादा पानी भी पौधे को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में आप गमले में पहले थोड़ा पानी डालें और अगर मिट्टी पानी सोख लेती है, तो फिर से पानी डालें। 

Image credits: social media

Anand Karaj के लिए रकुल प्रीत सिंह समेत इन सेलेब्स का लहंगा करें COPY

Shilpa Shetty की 2 साड़ियां, मायके में पहन लीं तो भाभी भी करेगी तारीफ!

Mahashivratri 2024 पर चुनें भाग्यश्री के ये 8 लेटेस्ट साड़ी डिजाइन

अंबानी दुल्हन Radhika Merchant का बेस्ट मेकअप लुक